बिजनेस

Petrol Diesel Price: महंगाई की मार:आज फिर इतने रुपए बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिला है। आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं तो कुछ शहरों में दाम घटे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज किन शहरों में ईंधन के दाम में बदलाव हुआ है।

 

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता होकर 94.90 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे गिरा और 88.01 रुपए लीटर पहुंच गया है। पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में भी तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है। उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 93.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे गिरकर 88.33 रुपए लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़त के साथ 105.58 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 33 पैसे चढ़कर 91.82 रुपए लीटर बिक रहा है।

 

Read more Stock Market closed today: आज 15 जनवरी को शेयर बाजार रहेगा बंद, इस वजह से नहीं होगी ट्रेडिंग

 

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Priceदिल्ली: पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए

मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए

कोलकाता: पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए

चेन्नई: पेट्रोल 101.03 रुपए और डीजल 92.61 रुपए

 

 

देश में प्रमुख शहरों में क्या है ईंधन का रेट

क्रम संख्याराज्य / केंद्र शासित प्रदेशपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
1महाराष्ट्र~₹104.13~₹91.41
2राजस्थान~₹105.07~₹90.53
3मध्य प्रदेश~₹106.62~₹91.98
4तेलंगाना~₹107.46~₹95.70
5केरल~₹107.48~₹96.48
6आंध्र प्रदेश~₹109.37~₹97.22
7पश्चिम बंगाल~₹105.41~₹92.02
8बिहार~₹105.58~₹91.82
9कर्नाटक~₹102.92~₹90.99
10तमिलनाडु~₹100.90~₹92.48
11उत्तर प्रदेश~₹94.69~₹87.81
12दिल्ली (NCT)₹94.77₹87.67
13गुजरात~₹94.85~₹90.52
14पंजाब~₹98.28~₹88.09
15हरियाणा~₹96.07~₹88.40
16छत्तीसगढ़~₹99.54~₹93.50
17ओडिशा~₹100.93~₹92.51
18झारखंड~₹97.86~₹92.62
19चंडीगढ़ (UT)~₹94.30~₹82.45
20अंडमान और निकोबार (UT)~₹82.46~₹78.05

Related Articles

Back to top button