स्वास्थ्य

मेगा हेल्थ कैंप से लोगो को इलाज में मिली

मेगा हेल्थ कैंप से लोगो को इलाज में मिली

मेगा हेल्थ कैंप से लोगो को इलाज में मिली मदद बालको के मेगा हेल्थ कैंप से  सैंकड़ों लोगों का अब तक हो चुका है हेल्थ चेकअप, चोटिया खादान के कैंप में 112 का इलाज मेगा हेल्थ कैम्प से लोगो को निःशुल्क दवाइयाँ और उपचार मिल रहा है जिससे लोगो को काफी मदद मिली। इसमें आसपास के 4 से 5 गाँव शामिल हुए थे।

यह भी पढ़े :Assistant Professor 2024 : असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती,जल्दी करें आवेदन

मेगा हेल्थ कैंप से लोगो को इलाज में मिली

डॉक्टर नर्स और कर्मचारियों की सभी टीम द्वारा सभी जरूरमंद लोगो को फ्री दवाइया और इलाज प्राप्त हुआ। समुदाईक विकास के अंतर्गत जरूरतमंद के लिए स्वास्थय। सरपंच श्री रति राम ने इस कैंप की तारीफ करते हुए कहि की इससे लोगो को काफी मदद मिली जो की घर पे ही आ के मिल गयी है। जिससे लोग इस मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठा सके है और मेगा हेल्थ कैंप के सभी टीम का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य सेवा के बारे में लोगों के बीच जानकारी जागरूक हुई।

मेगा हेल्थ कैंप से असहाय और जरूतमंदो लोगो को इस निशुल्क  उपचार और दवाइयों से काफी मदद मिली है जो की टीम का आभार व्यक्त किया। कैंप में लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा नि:शुल्क दी गई। समुदाय को व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी। कई नागरिक इससे लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़े:Bank Holidays on Holi: होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Related Articles

Back to top button