Paytm: Paytm ने लॉन्च किया नया App, AI से स्मार्ट पेमेंट के साथ हर ट्रांजेक्शन पर मिलेगा डिजिटल गोल्ड.

Paytm छोटे और मझोले उद्योगों को सर्विस देने वाली पेमेंट कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपने प्रमुख ऐप का पूरी तरह से नया वर्जन पेश किया है। इसमें यूजर्स के लिए रोजाना ट्रांजैक्शन को सुव्यवस्थित और व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार बनाने के लिए AI फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें 15 से ज्यादा नए फीचर के साथ एक साफ यूजर इंटरफेस पेश किया गया है, जो 12 देशों के प्रवासी भारतीयों (NRI) सहित देश भर के ग्राहकों के लिए पेमेंट को तेज और बेहतर बनाता है। ये नया ऐप एआई पर आधारित है, जिससे ये खर्च करने के ट्रेंड को समझ सकता है, ट्रांजैक्शन को ऑटोमैटिकली व्यवस्थित कर सकता है और व्यक्तिगत जानकारी दे सकता है।
पेटीएम से पेमेंट करने पर मिल रहा है ‘गोल्ड कॉइन’
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने नए पेटीएम ऐप को एक बेहतर डिजाइन, नए एआई-बेस्ड एक्सपीरियंस और इनोवेशन के साथ पेश किया है जो इसे सबसे अच्छा पेमेंट ऐप बनाता है। इसके साथ, हम पेमेंट में एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां ऐप आपके खर्च को समझता है, उसे स्वचालित रूप से व्यवस्थित करता है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम हर पेमेंट पर ‘गोल्ड कॉइन’ भी दे रहे हैं, जिन्हें असली डिजिटल गोल्ड में भुनाया जा सकता है, ताकि हर पेटीएम पेमेंट एक गोल्डन पेमेंट बन जाए।’’
Read more Anjeer Benefits: रोजाना अंजीर खाने से शरीर को मिलते हैं 5 बड़े फायदे…
Paytm सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
इसी बीच, सोमवार को पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी के शेयर 15.20 रुपये (1.13%) की गिरावट के साथ 1331.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 1352.05 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1324.95 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि आज की इस गिरावट के बावजूद, कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के काफी करीब कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर पेटीएम के शेयरों का 52 वीक हाई 1352.05 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 652.30 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पेटीएम का मौजूदा मार्केट कैप 85,116.37 करोड़ रुपये है।



