"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – PAN Card for Minor: कैसे बनता है 18 साल से कम उम्रका PAN Card, यहां जाने पूरा प्रोसेस...
बिजनेस

PAN Card for Minor: कैसे बनता है 18 साल से कम उम्रका PAN Card, यहां जाने पूरा प्रोसेस…

PAN Card for Minor अगर आप 18 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो अब यह काम बेहद आसान हो गया है। घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अपने बच्चे का माइनर पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।

 

नाबालिग के लिए पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद फॉर्म 49 A भरें। इस फॉर्म को भरने से पहले इसके सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

फॉर्म को भरने के लिए आवेदक की सही कैटेगरी का चुनाव करें और सभी निर्देशों का पालन करें।

नाबालिग की सारी फॉर्म में सभी जानकारी सही तरीके से भरें।

नाबालिग बच्चे की उम्र का प्रमाण पत्र, माता-पिता का प्रमाण पत्र, अभिभावक का फोटो जैसे अन्य पेपर्स अपने साथ रखें या फिर फॉल्डर में रख लें।

ध्यान रखें कि फॉर्म में अभिभावक या माता-पिता के साइन अपलोड होंगे। ऐसे में नाबालिग के पैन कार्ड का फॉर्म भरने से पहले साइन भी अपने फाइल में अपलोड करके रखें।

पैन कार्ड भरने की फीस 107 रुपये है। वहीं, NRIs के लिए 989 रुपये है। पेमेंट का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए कर सकते हैं।

फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें। इस बात का ध्यान रखें कि सबमिट करने से पहले सभी जानकारी के एक बार फिर से देख लें, ताकि किसी भी तरह की गलती से बचा जा सके। इसके बाद आपको एक रसीद नंबर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के कर सकते हैं।

अगर आप डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपने पैन कार्ड आवेदन शुल्क को देना चाहते हैं, तो सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।

इसके बाद फॉर्म और ड्राफ्ट को लिफाफे में डालकर “एप्लीकेशन फॉर पैन”और “Acknowledgement Number” लिखें।

पैन कार्ड अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

सबस पहले NSDL की अधिकारिक वेबवसाइट से फॉर्म 49A डाउनलोड करें।

इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारियां ध्यान से भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रिंट करके फॉर्म के साथ संलग्न करें।

इस फॉर्म में आवेदक बच्चे की दो फोटो जमा करनी होगी। हालांकि, यह फोटो बच्चे के पैन कार्ड पर दिखाई नहीं देगी।

PAN Card for Minorइसके बाद फॉर्म शुल्क के साथ इसे नजदीकी NSDL ऑफिस में जमा करें।

वैरिफिकेशन होने के बाद आपको पैन कार्ड आपके पते पर प्राप्त हो जाएगा

Related Articles

Back to top button