Pakistan Begging: जंग के बीच पाकिस्तान ने पूरी दुनिया से मांगी मदद, अब विश्व बैंक से लोन देने की अपील..

Pakistan Begging भारत की ओर से पाकिस्तान के हर उकसावेपूर्ण कदम का करारा जवाब दिया जा रहा है। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए सैन्य अभियानों में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। अब इसी दबाव में पाकिस्तान सरकार की हड़बड़ी और हताशा सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देने लगी है।
पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर मांगा लोन
Pakistan Begging गुरुवार रात पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था की पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयर बाजार में गिरावट के बीच हम तनाव कम करने में मदद की अपील करते हैं। राष्ट्र से आग्रह है कि वह दृढ़ बना रहे। इस पोस्ट में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया।
कोई तरीका है भीख मांगने का? –
भारत सरकार के फैक्ट-चेकिंग प्रकोष्ठ PIB इंडिया ने इस पाकिस्तानी पोस्ट को री-एक्स करते हुए कटाक्ष किया की “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?” PIB के इस तंज भरे जवाब के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जबरदस्त किरकिरी शुरू हो गई। हजारों यूज़र्स ने पाकिस्तान की हालत पर तंज कसते हुए मीम्स और प्रतिक्रियाएं शेयर कीं।
हंगामे के बाद पाकिस्तान की सफाई
Pakistan Begging: पोस्ट के वायरल होते ही पाकिस्तान सरकार बैकफुट पर आ गई और उसने सफाई दी कि इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन का एक्स अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि जानकारों का मानना है कि यह सफाई केवल शर्मिंदगी से बचने की कोशिश है क्योंकि पोस्ट की भाषा और टैगिंग से साफ संकेत मिल रहे थे कि यह एक सुनियोजित अपील थी।
Read More : IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL को किया गया स्थगित…
भारत की कार्रवाई से हिला पाकिस्तान
विशेषज्ञों के अनुसार भारत के जवाबी हमलों में पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान हुआ है और उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ गई है। पाकिस्तान पहले ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और अब युद्ध जैसे हालात में वह अंतरराष्ट्रीय मदद की उम्मीद में छटपटा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर” से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ?
“ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों और सामरिक ढांचों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को भारी सैन्य और मनोवैज्ञानिक नुकसान हुआ है।
क्या सच में पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर “लोन की अपील” की?
जी हां, पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के X अकाउंट से लोन की अपील वाला पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में अकाउंट हैक बताकर हटाया गया।
“PIB इंडिया का जवाब” सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ?
PIB इंडिया ने कटाक्ष करते हुए पूछा – “ये भीख मांगने का कोई तरीका है?”, जिससे यूज़र्स ने पाकिस्तान पर मीम्स और व्यंग्य की बाढ़ ला दी।
क्या “पाकिस्तान का अकाउंट हैक” होना एक सच्चाई है या बहाना?
जानकारों का मानना है कि यह एक बहाना है, क्योंकि पोस्ट की भाषा और टैगिंग से साफ लगता है कि यह एक संगठित अपील थी।
“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की आर्थिक हालत कैसी है?
Pakistan Beggingपाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही कमजोर थी और अब युद्ध जैसे हालात में उसकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई है, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगा रहा है।



