मनोरंजन

OTT Releases This Week: हेड्स ऑफ स्‍टेट’ से ‘कालीधर लापता’ इस हफ्ते OTT पर रिलीज होगी धमकेदार फिल्म, यहां देखें लिस्ट..

OTT Releases This Week इस महीन में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जी हां, फर्स्ट वीक बहुत ही धमाकेदार होगा क्योंकि ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली है। इस बार सिर्फ बॉलीवुड या साउथ की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की एक्शन मूवी भी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि जुलाई के पहले सप्ताह में ओटीटी पर क्या-क्या देखने को मिलने वाला है। प्र‍ियंका चोपड़ा की ‘हेड्स ऑफ स्‍टेट’ से लेकर अभ‍िषेक बच्‍चन की ‘कालीधर लापता’ भी इस लिस्ट में शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट..

 

कालीधर लापता

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस ओटीटी फिल्म की कहानी एक शख्स के पर जो घर से भाग जाता है

सैंडमैन: सीजन 2 वॉल्यूम 1

 

इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसे आप 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

 

द ओल्ड गार्ड 2

 

फिल्म ‘द ओल्ड गार्ड 2’ की कहानी एक ऐसी महिला की जो अपनी अमरता खोने के बाद स्ट्रगल करती नजर आती है। ये फिल्म आप 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

 

द हंट: द राजीव गांधी असासिनेशन केस

 

‘द हंट: द राजीव गांधी असासिनेशन’ में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कहानी को पेश किया गया है। इसे आप 4 जुलाई को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

 

द गुड वाइफ

 

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियामणि की ‘द गुड वाइफ’ जियो हॉटस्टार पर 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें एक हाउस वाइफ की कहानी दिखाई जाएगी।

 

उप्पू कप्पुरमबु

साउथ की धांसू फिल्म ‘उप्पू कप्पुरमबु ‘ में एक गांव के लोगों की कहानी दिखाई गई है जो एक अजीब दुविधा में फंस जाते हैं। इस तेलुगू फिल्म में कीर्ति सुरेश समेत साउथ के बड़े स्टार्स दिखाई देंगे। इसे आप 4 जुलाई को प्राइम वीडियो पर दे सकते हैं।

 

हेड्स ऑफ स्टेट्स

 

OTT Releases This Weekजॉन सीना, इदरीस एल्बा, प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये बिग बजट फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button