रायगढ़

आप जो अंदर से अनुभव करते हैं उसे कहें” ग्रामीणों से अपने अनुभवों को बांटने सवाल जवाब शैली में सीईओ जनपद की हो रही थी खुले में चर्चा, नही दी जा रही थी कोई ट्रेनिंग

Raigarh News मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान ग्रामीणों और महिलाओं को ट्रेनिंग दिए जाने का उल्लेख कर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन स्पष्ट करता है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगमन के दौरान ग्रामीणों से संवाद किया जाता है। जिसमें योजना से जुड़े अपने अनुभव बांटते हैं। इसी कड़ी में लैलूंगा के राजपुर में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारी गांव में तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा होने पर उनके द्वारा योजनाओं से जुड़े अनुभव बांटने को लेकर जब सीईओ जनपद लैलूंगा से चर्चा हुई तो उन्होंने ग्रामीणों से उनके अनुभवों की जानकारी आत्मविश्वास के साथ बोलने को लेकर सवाल जवाब की शैली में बातें हुई। सीईओ जनपद में कहा कि ” आप जो अंदर से अनुभव करते हैं उसे आत्मविश्वास के साथ कहिए” । यह सारी चर्चा बाहर खुले में ग्रामीणों के साथ हो रही थी। इसमें किसी प्रकार की ट्रेनिंग देने वाली कोई बात नही थी। यह केवल ग्रामीणजन अपने अनुभवों को आत्मविश्वास के साथ रख सकें इस संबंध में एक चर्चा थी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह ग्रामीणों को ट्रेनिंग दिए जाने जैसी भ्रामक बातों के साथ वायरल की जा रही हैं जो की सही नही है।

Related Articles

Back to top button