बिजनेस

Online Money Games Banned: भारत में ऑनलाइन पैसे वाले ‘Game’ पर लगा प्रतिबन्ध, देखे किन -किन गेमिंग प्लेटफार्म लगेगा जुर्माना!

Online Money Games Banned:     ऑनलाइन गेम खेलने वालों के यह जरूरी सूचना है कि अगस्त में संसद में पारित ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन एक्ट, 2025 को अब भारत में लागू कर द‍िया गया है. जिस पर ऑनलाइन गेम‍िंग को लेकर बने नए कानून 2 अक्‍टूबर से प्रभाव में आ गए हैं. इस नए कानून के लागू होने के साथ ही भारत में ऑनलाइन पैसे वाले गेम पर पाबंदी लग गया है. इस प्रत‍िबंध के बावजूद यदि कोई व्‍यक्‍ति‍ ऑनलाइन मनी गेम खेलता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

Read More: Cheque Clearance Rule 2025: कल से लागू होगा RBI का नया चेक सिस्टम, जाने कैसे काम करेगा ये सिस्टम और ग्राहकों के लिए कितना फायदेमंद?

ऑनाइन मनी गेम्‍स को लेने का क्या है मुख्य उद्देश्य..??

आपको बता दे कि इस कानून को ऑनलाइन जुए से जुड़े सामाजिक और वित्तीय जोखिमों को मध्य नजर ध् रखकर बनाया गया है.क्योंकि देखा गया है क‍ि ऑनलाइन गेम‍िंग में ज्यादा नुकसान होने पर खिलाड़ी आत्महत्या कर रहे थे. अधिकारियों ने इस बात पर यह चिंता जताई थी कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के लिए गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.

पैसे वाले गेम्‍स बंद कर रहे गेम‍िंंग प्‍लेटफॉर्म

ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री, जो पहले पैसे वाले गेम से भारी मात्रा में कमाई करती थी, अब नए कानूनी नियमों के अनुसार काम करना शुरू कर रही है.

र‍िपोर्ट के अनुसार:-

ड्रीम11, गेम्स24×7, MPL और विनजो जैसे प्रमुख गेमिंग प्लेटफॉर्म ने पैसे वाले गेम बंद कर दिए हैं और अब वे ई-स्पोर्ट्स, सोशल गेमिंग और अन्य इंटरैक्टिव गेमिंग फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि :- नया कानून इस क्षेत्र के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण रास्ता है. जहां हमने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले देखे हैं. इसलिए हमने यह नियम बनाया. यह बात इंडस्ट्री को भी साफ पता थी. अगर उन्होंने नुकसान रोकने के लिए अच्छे और कारगर कदम उठाए होते, तो निश्चित रूप से चीजें अलग होतीं.

Read More: Rashifal For Today : वृषभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में नाम कमाने का रहेगा, जाने अन्य राशियों का राशिफल

ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग पर नए अवसर प्राप्त होंगे

मंत्री ने दबाव बनाते हुए कहा कि जहां पैसे वाले गेम बंद किए जा रहे हैं, वहीं ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग पर ध्यान देने से नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने यह बात भी कहा कि ऑनलाइन पैसे वाले गेमिंग “एक गंभीर सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गई है, जिसका समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है”, लेकिन इस इंडस्ट्री में भारत को गेम डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल हब बनाने की क्षमता है.

Related Articles

Back to top button