ऑटोमोबाइल

फिर एक बार ऑटोमोबाइल मार्किट हिलाने आ रही है मारुती की तगड़ी कार Hustler , स्टाइलिस संरूप के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

फिर एक बार ऑटोमोबाइल मार्किट हिलाने आ रही है मारुती की तगड़ी कार Hustler , स्टाइलिस संरूप के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स ,तो दोस्तों आप तो जानते ही है की भारतीय मार्किट में मारुती कंपनि ने किस तरह अपना कब्ज़ा जमके रखा है. मारुती अपनी शानदार करो से ग्राहकों का दिल जीतती रहती है. मारुती की कार्स का परफॉरमेंस और माइलेज हमेशा बेस्ट होता है. अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV ढूंढ रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो और फीचर्स के मामले में भी पीछे ना रहे, तो फिर Maruti Suzuki Hustler आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. मारुती की ये कार में आपको ढेर सरे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा रहे है जिसकी वजह से इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.

यह भी पढ़े :Party Wear Handbags : बोरिंग हैंडबैग्स को करे साइड और इन पार्टी वियर हैंडबैग्स से अपने स्टाइलिश लुक में लगाए चार चाँद

मारुती की कार्स का यहाँ पैर कोई तोड़ नहीं है इसी के साथ आपको मारुती की करो में दमदार इंजन भी मिलता है. बात करे मारुती की इस कार की तो आपको इसमें एक 660 सीसी टर्बो इंजन के साथ आती है, जो 64 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. जो की आपकी ड्राइव को और भी शानदार करता है. यह इंजन आपको शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी देता है. आप शहर में लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज पा सकते हैं.इसके जरिये आप कम पैसो में अधिक दुरी तय कर सकते है.

फिर एक बार ऑटोमोबाइल मार्किट हिलाने आ रही है मारुती की तगड़ी कार Hustler , स्टाइलिस संरूप के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

आपको तो ये बात भली भाटी ही पता होगी की फीचर्स के मामले में कभी भी मारुती की कार्स पीछे नहीं रही है. इसलिए आपको इस कार में भी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए जा रहे है. बात करे इसके फिक्घेर्स की तो इसमें आपको मुख्य तौर पर पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर सेंसर और पार्किंग असिस्ट, रियर सेंसर और पार्किंग असिस्ट, एयरबैग्स और सिक्योरिटी फीचर्स, पावर विंडोज और साइड मिरर एडजस्टमेंट जैसे तगड़े फीचर्स मिल रहे है.

आपको बता दे की Maruti Suzuki Hustler का डिजाइन काफी बोल्ड और स्टाइलिश है. इसमें आपको हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जो रफ रोड्स पर भी आपको बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसी के साथ आपको इसमें इंटीरियर भी काफी स्पेशियस और आरामदायक मिलता है. चार लोगों के लिए आराम से बैठने की जगह है और साथ ही सामान रखने के लिए भी अच्छा-खासा बूट स्पेस मिलता है. अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी suv की तलाश में है जिसमे की आपको ढेर सरे आधुनिक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव मिले तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली है. इसकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपये के बीच है.

Related Articles

Back to top button