स्वास्थ्य

Tomato Fever: केरल में बच्चों में तेजी से फैल रहा है ‘Tomato Flu’

Tomato Fever: केरल में बच्चों में तेजी से फैल रहा है ‘Tomato Flu’,
टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है। इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं और इसकी वजह से उन्हें स्किन पर जलन और खुजली होती है। इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित होने पर रोगी बच्चे को तेज बुखार भी आता है। टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है।

कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के बाद अब देश में टोमैटो फ्लू तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसे लेकर चिंता जताई है। लेंसेट रेस्पीरेटरी जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में अभी तक टोमैटो फ्लू के 82 मामले सामने आए हैं। इसी बीच ओडिशा में भी 26 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इन सभी की उम्र 9 साल से कम है।

टोमैटो फ्लू के लक्षण
इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज, त्वचा में इर्रिटेशन या खुजली शामिल हैं। लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं।
शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें। ,तेज बुखार। .शरीर और जोड़ों में दर्द, जोड़ों में सूजन, पेट में ऐंठन और दर्द ,जी मिचलाना, उल्टी और दस्त , खांसी, छींक और नाक बहना , हाथ के रंग में बदलाव , मुंह सूखना , डिहाइड्रेशन,  अत्यधिक थकान , स्किन में जलन।

Raigarh News: दो शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए हुआ भूमिपूजन,चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

टोमैटो फ्लू के कारण
टोमैटो फ्लू एक दुर्लभ बीमारी है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रही है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग अभी तक इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया है। इसके बारे में जानकारी की कमी की वजह से अभी यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि यह बीमारी किस वजह से फैल रही है या इसके कारण क्या हैं।

बचाव के लिए ये करें
Tomato Fever: नियमित रूप से हाथ धोते रहने से वायरस के संपर्क में आने का खतरा कम हो जाता है
बच्चों को हाथ धोना सिखाएं या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बारे में बताए
अगर बच्चों को संक्रमण हो जाए तो देखभाल के दौरान अभिभावक अपने बचाव का पूरा ख्याल रखें। संपर्क में आने पर मास्क लगाकर रखें और बार-बार हाथ धोएं

Short link

Related Articles

Back to top button