Business

Oil Price: धड़ाम से गिरे तेल के दाम, देखें ताजा रेट

Oil Price: नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में तेजी के बावजूद देश में खरीफ तिलहन फसलों की बढ़ती आवक के कारण थोक बाजार में मंगलवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम में गिरावट रही। ऊंचे दाम पर कम कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन पूर्वस्तर पर बंद हुए। जिन तेल-तिलहन के भाव में गिरावट आई, उसमें सरसों एवं सोयाबीन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल शामिल हैं। इधर मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट आने के बाद फिलहाल तेजी का रुख बना हुआ है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि, विदेशों में खद्यतेलों कीमतों में गिरावट के साथ साथ देश में खरीफ तिलहन फसलों की आवक भी बढ़ रही है। यह विदेशों में दाम टूटने का मुख्य कारण है। सूत्रों ने कहा कि कच्चा पामतेल (सीपीओ) का दाम सोयाबीन से ऊंचा हो चला है और इसे देखते हुए इस सीपीओ का आयात भी कम रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि जब तक सीपीओ का आयात नहीं बढ़ेगा, खाद्यतेलों के मामले में दिक्कतें बरकरार रहेंगी।

पिछले कुछ महीनों में सूरजमुखी तेल का दाम सोयाबीन से 50 से 100 डॉलर प्रति टन नीचे था और उत्तर भारत में इस सूरजमुखी तेल की विशेष खपत नहीं होती। देश के दक्षिणी हिस्से में इस तेल की अधिक मांग होती है। सूरजमुखी तेल तभी खपता है जब इसका दाम सोयाबीन तेल से कम हो। लेकिन मौजूदा समय में सोयाबीन से सूरजमुखी तेल का दाम 50-55 डॉलर अधिक है। इस वजह से सूरजमुखी तेल का भी आयात घटा है

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ गई है जो मौसम खुलने के साथ आगे और बढ़ेगी। सरकार को सोयाबीन की खरीद बढ़ाने की ओर ध्यान देना होगा। अगर सरकार देशी तेल-तिलहनों का बाजार बनाने की ओर पुरजोर पहल करे तो उसे तिलहनों की खरीद की चिंता भी नहीं करनी होगी। वैसे फिलहाल, सूरजमुखी, सोयाबीन और मूंगफली एमएसपी से नीचे दाम पर ही बिक रहे हैं। इस बारे में गंभीरता से विचार करते हुए इसे दुरुस्त करना होगा।

Oil Price सूत्रों ने कहा कि सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाने की पहल के कारण किसानों की सरसों फसल खप गई और इस पहल का यह फायदा भी हो रहा है कि तेल मिलें चल रही हैं और उपभोक्ताओं को भी पहले के मुकाबले वाजिब दाम पर खाद्यतेल मिल रहे हैं। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

  1. सरसों तिलहन – 6,550-6,600 रुपये प्रति क्विंटल।
  2. मूंगफली – 6,375-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
  3. मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  4. मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,285-2,585 रुपये प्रति टिन।
  5. सरसों तेल दादरी- 13,575 रुपये प्रति क्विंटल।
  6. सरसों पक्की घानी- 2,150-2,250 रुपये प्रति टिन।
  7. सरसों कच्ची घानी- 2,150-2,265 रुपये प्रति टिन।
  8. तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  9. सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,10 रुपये प्रति क्विंटल।
  10. सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।
  11. सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
  12. सीपीओ एक्स-कांडला- 12,050 रुपये प्रति क्विंटल।
  13. बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  14. पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  15. पामोलिन एक्स- कांडला- 12,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  16. सोयाबीन दाना – 4,675-4,720 रुपये प्रति क्विंटल।
  17. सोयाबीन लूज- 4,375-4,610 रुपये प्रति क्विंटल।
  18. मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

 

Related Articles

Back to top button