"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Odisha Stadium Stampede: भारत-इंग्लैंड मैच टिकट लेने के चक्कर में हुई भगदड़, कई लोग हुए बेहोश; कुछ लोगों के हालत गंभीर...
देश

Odisha Stadium Stampede: भारत-इंग्लैंड मैच टिकट लेने के चक्कर में हुई भगदड़, कई लोग हुए बेहोश; कुछ लोगों के हालत गंभीर…

Odisha Stadium Stampedeभारत और इंग्‍लैंड के बीच कटक के बाराबती स्‍टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। यह मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले के टिकट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्‍टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कई लोग बेहोश हुए तो कुछ घायल हो गए। टिकट खरीदने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाया है, जिसकी वजह से स्थिति उत्‍पन्‍न हुई

 

बता दें कि 6 साल बाद कटक में अंतरराष्‍ट्रीय मैच होने जा रहा है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्‍साह है। इस मुकाबले के लिए बुधवार को काउंटर पर टिकट बिक्री शुरू हुई। बड़ी संख्‍या में लोग टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर पहुंचे, जिस वजह से भगदड़ मच गई और भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देर रात से ही टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में थे

साढे़ ग्‍यारह हजार टिकट के लिए मंगलवार रात से 10,500 लोग लाइन में लगे थे। बुधवार को संख्‍या में बढ़ोतरी हुई और कुछ ही पल में हालात बेकाबू हो गए। टिकट बिकने की व्‍यवस्‍था पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।

 

लोगों को टिकट मिलने की आस

Odisha Stadium Stampedeकोलकाता से आई छात्रा ईशा ने बताया कि मंगलवार देर रात से वो लाइन में खड़ी थी। मगर काफी भीड़ और अफरा-तफरी के कारण हमें पुलिस ने लाइन से बाहर निकाल दिया। यही कारण रहा कि हम टिकट नहीं खरीद सके और निराश हैं। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि टिकट मिलेगा और हम मैच जरूर देखेंगे।

गर्मी के कारण फैंस को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोग बेहोश होने की स्थिति में पहुंच गए। भीड़ लगभग सभी काउंटर में काफी ज्‍यादा रही।

Related Articles

Back to top button