कृषि समाचार

Lotus Cultivation: धान, गेहूं, प्याज और लहसुन की तरह अब समतल जमीन पर करें कमल की खेती, होगा लाखों का मुनाफ़ा

Lotus Cultivation: धान, गेहूं, प्याज और लहसुन की तरह अब समतल जमीन पर करें कमल की खेती, होगा लाखों का मुनाफ़ा. कमल के फूलों का पूजन विधि में खास महत्‍व है. यह पुष्‍प जितना खूबसूरत होता है, उतना ही ज्‍यादा इसका धार्मिक महत्‍व भी है. देश में सालभर कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और कमल की डिमांड भी बनी रहती है. आप इस अवसर का फायदा उठाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं. कमल की खेती करके आपको लागत का 8 गुना मुनाफा हो सकता है. आइये जानते है इसके खेती के बारे में….

कमल की खेती (Lotus Cultivation)

अगर आपके पास तालाब है तो अच्‍छी बात है. हालाकि जरूरी नहीं है कि आप कमल की खेती करने के लिए तालाब खुदवाएं. आजकल कमल की खेती समतल जमीन पर भी होने लगी है. इसके लिए आपको ज्‍यादा खर्चा लगाने की भी जरूरत नहीं होगी और थोड़ी सी रकम लगाकर 8 गुना मुनाफा कमा सकते हैं. अपने खेत में ही कमल उगाने की शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले खेत की मिट्टी को जुताई करके भुरभुरी बना लें. इस पर पाटा चलाकर समतल कर लीजिए और फिर इसमें कमल के बीज की बुवाई कीजिए.

Lotus Cultivation: धान, गेहूं, प्याज और लहसुन की तरह अब समतल जमीन पर करें कमल की खेती, होगा लाखों का मुनाफ़ा 

राजधानी में कमल की खेती, इस जगह से शहर में पहुंचती है कमल ककड़ी और... - YouTube

Lotus Farming

बीज डालने के बाद आपको 2 महीने तक लगातार खेत में पानी भरकर रखना पड़ेगा, ताकि नमी और कीचड़ बना रहे जिससे कमल के पौधे को विकसित होने में आसानी हो. ऐसा नहीं है कि कमल की खेती किसी खास मौसम में ही की जा सकती है. एक बार फसल तैयार होने में यानी फूल विकसित होने में करीब 5 महीने का समय लग जाता है. इस लिहाज से आप सालभर में 2 बार कमल की खेती कर सकते हैं. अगर आप जून महीने में कमल का बीज बोते हैं तो अक्‍टूबर तक आपकी फसल तैयार हो जाएगी. इसी तरह आप दिसंबर में दोबारा बीज बोते हैं तो मई में फिर से फूल तोड़ने लायक हो जाएंगे.

Lotus Cultivation: धान, गेहूं, प्याज और लहसुन की तरह अब समतल जमीन पर करें कमल की खेती, होगा लाखों का मुनाफ़ा 

कमल की खेती कर किसान हो रहे है मालामाल - Cultivation of lotus flower will give huge profits to farmers, this will be the way

ये भी पढ़े: Kali Mirch Ki Kheti: काली मिर्च की खेती से बंपर कमाई, जानिए इसके बारे में सबकुछ

लागत और आमदानी 

कमल की खेती एक एकड़ में करनी है तो इसमें करीब 5 से 6 हजार पौधे लगेंगे. एक एकड़ में इस पर कुल खर्चा 25 से 30 हजार रुपये का ही आएगा, क्‍योंकि पानी और बीज के अलावा कुछ खास खर्चा होता नहीं है. फूल तैयार होने पर आराम से बाजार में बिक जाता है और एक एकड़ के फूल को करीब 2 लाख रुपये में बेचा जा सकता है. इसका मतलब है कि 25 हजार की भर्ती लगाकर 2 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है. आप इस मुनाफे को और बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़े:एक दिन में 25 से 30 लीटर दूध देती है ये भैस, इसका दूध बेचकर बन सकते अमीर

Related Articles

Back to top button