Noida Fire News: रेस्तरां में लगी भीषण आग, मंजर देख इलाके में मची अफरा-तफरी
Noida Fire News नोएडा।ग्रेटर नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। अचानक आग की तेज लपटें उठते देख मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है।
Noida Fire News बताया गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आग लगने की घटना सामने आई है। यथार्थ हॉस्पिटल के पास लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही लपटों को देखा जा सकता था। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मामले में बताया गया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक आग लगने के करणों का पता नहीं चल पाया है।