देश

No Fuel For Minor: इन लोगों को अब नहीं मिलेगा पेट्रोल,जाने क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

No Fuel For Minor: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अब पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। पुलिस ने नाबालिगों की ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ पेट्रोल पंप संचालकों को नाबालिग वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। पंपों पर नो फ्यूल फोर माइनर भी दर्ज किया गया है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के टेंगपोरा इलाके में दो नाबालिगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद से ट्रैफिक पुलिस ने एक जोरदार मुहिम चला रखी है, जिसमें नाबालिगों की ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेक्शन 199-ए भी लागू किया गया है जिसके तहत नाबागिल को ड्राइव करते हुए पकड़े जाने की सूरत में उसे जुविनाइल होम जबकि उसके अभिभावकों को 3 वर्ष की जेल तथा 25 हजार रुपये का जुर्माना अदा भी करना होगा। इन सब के बीच आज पेट्रोल पंपों पर नो फ्यूल फोर माइनर्स के बैनर भी चस्पा किए गए और पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि यदि कोई नाबालिग अपने वाहन या उसके बगैर पेट्रोल या डिजिल के लिए पेट्रोल पंप का रुख करें तो उसे पेट्रोल बिल्कुल न दें और साथ ही उसे ट्रैफिक पुलिस के हवाले करें।

उधर इस बीच स्कूली शिक्षा निदेशालय ने भी एक अधिसूचना जारी करते हुए दो पहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन ड्राइव करते हुए स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के अंदर प्रवेश करने की अनुमित न दिए जाने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button