छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Nikay Chunav:छ्त्तीसगढ़ सरकार ने किया क्लियर, राज्य में नगरीय निकाय चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.

 

Nikay Chunavछत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए घोषणा कर दी गई है। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी जबकि पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस 27 जनवरी से होगी। छत्तीसगढ़ में विपक्ष नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहा था। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में क्लियर जानकारी दे दी है पंचायत और नगरीय चुनाव चुनाव किससे कराए जाएंगे।

निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ ही होंगे लेकिन अलग-अलग चरणों में आयोजित होंगे। नगर निगम के चुनाव एक ही फेज में 11 फरवरी को होंगे जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे

 

Read more Yogesh Mahajan Death: इस मशहूर अभिनेता का निधन, फ्लैट में इस हालत में मिली ऐक्टर की लाश..

 

बैलेट पेपर से होंगे पंचायच चुनाव

Nikay Chunavत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- राज्य में ग्रामीण इलाकों में वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। सरंपच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा जबकि मेयर का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button