बिजनेस

New e-Aadhar App: सरकार ने लॉन्च किया e-Aadhaar ऐप, अब घर बैठे बदल सकेंगे नाम, पता, मोबाइल नंबर…

New e-Aadhar App आधार कार्ड के जरिए आपके बहुत से काम आसानी से हो जाते हैं और इनमें फाइनेंशियल कामों से लेकर घरेलू जरूरतों के कार्य भी शामिल हैं। चाहे बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना हो या राशन कार्ड, बैंक में खाता खुलवाना हो या आयुष्मान कार्ड बनवाना हो..सभी तरह की जरूरतों के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी हो चले हैं। लोगों को अपने पास आधार कार्ड रखकर चलने की जरूरत होती है लेकिन अब सरकार की ओर से एक ऐसा सिस्टम बना दिया गया है जिससे आपको हर जगह आधार कार्ड ले जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। सरकार ने नई ई-आधार ऐप लॉन्च की है और आप ई-आधार ऐप के जरिए स्मार्टफोन में आधार लेकर चल सकते हैं।

 

UIDAI ने एक्स पर किया पोस्ट

सरकार ने ई-आधार ऐप लॉन्च कर दिया है और इसके बाद आपको हर जगह फिजिकल आधार ले जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसको लेकर एक्स पर UIDAI ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि अपनी डिजिटल पहचान को साथ ले जाने का एकदम स्मार्ट तरीका आ गया है। नई आधार ऐप अधिक सिक्योरिटी, आसान एक्सेस और पूरी तरह पेपरलेस अनुभव के साथ कहीं भी और कभी भी आपके काम आने वाली ऐप है।

 

आपकी डिजिटल पहचान और अधिक सिक्योर होगी

आपके आधार कार्ड की सिक्योरिटी इस ई-आधार के जरिए और अधिक मजबूत हो पाएगी। इसमें ई-आधार ऐप में आपके आधार कार्ड के अंत के चार डिजिट दिखाए देंगे। जहां तक आपकी जन्मतिथि की बात है, उसमें भी केवल ईयर ही दिखाई देगा। इस ई-आधार ऐप के जरिए आपको क्यूआर कोड, फेस आईडी, डिजिटल आइडेंटिटी जैसे कई कामों के लिए आसानी होने वाली है और इसकी मदद से आपकी डिजिटल पहचान और अधिक सिक्योर होने वाली है।

 

Read more Stock Market: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 83,650 के स्तर पर पहुंचा..

 

 

जानें कैसे नई ई-आधार ऐप को इस्तेमाल करें

 

New e-Aadhar Appनई ई-आधार ऐप को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी पड़ेगी और 12 अंकों का आधार नंबर इसमें एंटर करना पड़ेगा।

ऐप आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के जरिए ओटीपी भेजने के लिए कहेगी।

जब आप एसएमएस के जरिए मिले ओटीपी को डालेंगे तो आपको फेस ऑथेंटिकेशन के लिए रीडायरेक्ट किया जाएगा।

जब फेस ऑथेंटिफिकेशन पूरा हो जाएगा तो आपको 6 डिजिट का एक पासवर्ड एंटर करना पड़ेगा।

इसके बाद आप ऐप के प्रोफइल पेज पर अपना अपना आधार कार्ड देख सकेंगे।

आप इसे मास्क फॉर्म में कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और बायोमीट्रिक लॉक लगा सकते हैं।

यही समान प्रोसेस आप चार और आधार प्रोफाइल इस ऐप में जोड़ने के लिए कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button