New Banking Rules: SBI, PNB, HDFC सहित कई बैंकों ने बदले नियम, बैंक अकाउंट के बैलेंस से लॉकर तक पड़ेगा असर

New Banking Rules इंडिया ने खाताधारकों की आसानी, सुरक्षित बैंकिंग और सेफ निकासी के लिए कई बैंकिंग नियमों में बदलाव किया है. नए बदलाव आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे. 1 नवंबर से बैंकिंग खाते से जुड़े कई बदलाव आपको देखने को मिलेंगे. इन बैंकिं कीग नियमों से खाताधारक के नहीं रहने के बाद उनके उत्तराधिकारियों को आसानी से खाते में या लॉकर में जमा पैसा मिल जाएगा. हालांकि इन नियमों में खाताधारकों के लिए पैसों के लेनदेन, ट्रांजैक्शन जैसे बेसिक बैंकिंग कामों में कोई बदलाव नहीं हेगा.
1 नवंबर से बदल रहे बैंकिंग नियम
1 नवंबर 2025 से देश की बैंकिंग व्यवस्था में कुछ बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी डेली लाइफ की बैंकिंग जरूरतों को सीधे प्रभावित करेंगे. बैंकिंग लॉज अमेंडमेंट एक्ट 2025 के तहत किए इन बदलावों को लेकर अप्रैल 2025 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 1 नवंबर से इसे लागू किया जा रहा है. बैंकिंग सिस्टम को ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के मकसद से ये बदलाव हो रहे हैं, जिसके तहत खाते के नॉमिनी से लेकर बैंक के लॉकर में रखे पैसे, जेवर के नियम बदल जाएंगे. 1 नवंबर से सरकार ने इस बार नॉमिनेशन के नियमों को पूरी तरह बदल दिया है.
नवंबर से बैंक खाते में क्या-क्या बदलेगा
1 तारीख से अकाउंट, सेफ डिपॉजिट लॉकर और सेफ कस्टडी में रखे सामान के लिए नॉमिनेशन का नियम बदल रहा है. नए नियम के तहत सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को नॉमिनेशन की सुविधा देनी होगी. हालांकि खाताधारक चाहे तो वो लिखित आवेदन देकर नॉमिनी देने से इनकार कर सकता है. तेल पर खेल गए ट्रंप, रूसी तेल की खरीद पर ‘ब्रेक’! भारत को हर दिन ₹561513600 का नुकसान,महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए रहिए तैयार
Read more Share Market: शेयर बाजार हुआ धड़ाम; सेंसेक्स 300 अंक के नीचे, निफ़्टी भी बुरी तरह गिरा..
4 नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
अब तक बैंक खाते में 1 ही नॉमिनी जोड़ने की सुविधा थी, लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है, बैंकिंग लॉ संशोधन कानून 2025 के अनुसार बैंक ग्राहक एक नहीं बल्कि 4 लोगों को नॉमिनी बना सकता है. RBI ने 1986 से 2021 तक जारी कर 31 पुराने सर्कुलर रद्द कर चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा दी है.
बैंक के लॉकर का भी नियम बदला
अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो 1 तारीख से उसके नियम भी बदल रहे हैं. नए नियम के तहत लॉकर के लिए भी ग्राहक चार नॉमिनी चुन सकते हैं. हालांकि यहां नॉमिनी का अधिकार क्रमवार तरीके से होगा, यानी पहले नॉमिनी को सबसे पहले अधिकार मिलेगा. फर्स्ट नॉमिनी के नहीं रहने की स्थिति में दूसरे को , फिर तीसरे और चौथे को अधिकार मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड का नियम भी बदला
New Banking Rules1 तारीख से एसबीआई वे क्रेडिट कार्ड का नया नियम लागू करने का फैसला किया है.अब अनसिक्योर क्रेडिट कार्ड पर 3.75% तक शुल्क देना होगा. अगर आप थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो 1% अतिरिक्त चार्ज लगेगा.1000 रुपये से अधिक वॉलेट लोड करने पर भी 1% फीस लागू होगी.



