Naxal Affected Sukma: छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता, नक्सली कमांडर हिडमा के गांव में खुला स्कूल..
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250206_154004189-780x470.jpg)
Naxal Affected Sukmaछत्तीसगढ़ में नक्सली मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है, एक तरफ नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन से माओवादियों की कमर टूट रही है तो दूसरी तरफ शासन और प्रशासन मिलकर नक्सल प्रभावित इलाकों में आम लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने में जुटे हैं, जिसमें सबसे जरूरी है शिक्षा. सुकमा अतिनक्सल प्रभावित जिला माना जाता है, लेकिन अब यहां भी सफलता मिलनी शुरू हो गई है. घोर नक्सली माने जाने वाले टेकलगुडेम गांव में अब एक मॉडल स्कूल बन चुका है, जिसमें बच्चों की पढ़ाई भी शुरू होगी. खास बात यह है कि इलाका खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा और देवा के प्रभाव वाला माना जाता है, ऐसे में यहां स्कूल खुलना बड़ी सफलता माना जा रहा है.
हिडमा और देवा का इलाका
दरअसल, सुकमा जिले का टेकलगुडेम धुर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, जहां नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा एक्टिव रहते हैं, लेकिन कुछ महीनों पहले हिडमा के गांव में सुरक्षाबलों ने अपा कैंप खोला था, जिसके बाद अब यहां स्कूल भी खुल चुका है, जिसका नाम गुरुकुल रखा गया है. स्कूल के साथ-साथ यहां बच्चों के खेलने के लिए भी प्रबंध किया गया है, जबकि इसके आगे पूवर्ती गांव जिसे नक्सलियों की राजधानी तक कहा जाता है वहां भी सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित हो चुका है. ऐसे में जब से फोर्स ने इस इलाके को कब्जे में लिया है तब से यहां विकास की शुरुआत हो गई है.
Naxal Affected Sukmaविकास से कोसों दूर यह इलाका अब विकास की राह पर चलने लगा है, CRPF की 150वीं बटालियन ने यहां के आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल खुलवाया है, स्कूल के पास ही सुरक्षाबलों का कैंप है, ऐसे में यहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी. जबकि गांव के ही कुछ युवाओं को इन बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा गया है. ताकि बच्चों को पढ़ने में भी परेशानी न हो और वह आसानी से पढ़ाई कर सके. खास बात यह है कि इस स्कूल को बनाने में 150 बटालियन के जवानों ने अपने निजी संसाधनों का उपयोग किया है, ऐसे में यहां के बच्चों के लिए अब भविष्य में आगे बढ़ने के लिए यह एक अच्छा अवसर बन गया