"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग
धर्म

Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग

नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना

Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग मातारानी की आराधना में कोई कमी न आये इस बात का ध्यान देते हुए हम आपके लिए लाये है माँ की आराधना के लिए पूजा वविधि और मंत्र माँ को लगने वाला भोग आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग

Read Also: Budh Gochar: स्वाति नक्षत्र में बुध गोचर इन राशियों पर होंगी कृपा राहु भी होंगे मेहरबान,जाने

स्कंदमाता का स्वरूप

मां दुर्गा का ये स्वरूप देखने के बाद आप इस पर से नजरें नहीं हटा सकते। स्कंदमाता की  चार भुजाएं हैं, जिससे वो दो हाथों में कमल का फूल थामे दिखती हैं। एक हाथ में स्कंदजी बालरूप में बैठे हैं और दूसरे से माता तीर को संभाले हैं। मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। माता के इस स्वरूप का आसन भी शेर ही है।

स्कंदमाता पूजन मंत्र
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।।
मां स्कंदमाता का बीज मंत्र

ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:

मां स्कंदमाता का भोग

Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग

मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप यानी कि मां स्कंदमाता को केले से बने पकवानों का भोग लगाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को केले से बनें पकवानों का भोग लगा सकते हैं। केले की खीर और केले का हलवा प्रसाद के लिए एक अच्छा विकल्प है।

Related Articles

Back to top button