बिजनेस

Namo Drone Didi Yojana: सरकार दे रही है महिलाओं को फ्री ड्रोन ट्रेनिंग! जानें इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

Namo Drone Didi Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की बहुत सी योजनाएं देश के गरीब और जरूरतमंद तबकों के लिए होती हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण को भी खूब बढ़ावा देती है. इसके लिए भी तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. महिलाओं की समझ में भागीदारी बढ़ाने के लिए उनके जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है.

इसके लिए सरकार ने साल 2023 में योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित करती है और उन्हें कृषि क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देती है. किन महिलाओं को मिल सकता है इसमें लाभ. कौन कर सकता है अप्लाई. और क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं.

 

नमो ड्रोन दीदी योजना में मिलेगा यह फायदा

भारत सरकार ने साल 2023 में महिलाओं के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित करती है. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 15,000 महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. जिससे वह खेती के कामों में ड्रोन का इस्तेमाल कर सकें. फसलों पर निगरानी कर सकें. खाद और कीटनाशकों का छिड़काव कर सकें.

मिलती है 15 दिन की ट्रेनिंग

इस योजना में चुनी गई महिलाओं को 15 दिन की ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. देश भर में यह योजना के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू की गई है. सरकार की ओर से इस योजना के लिए सरकार 1,261 करोड़ रुपये का बजट भी अलग से निर्धारित किया है.

 

इन महिलाओं को मिलता है लाभ

महिला ड्रोन दीदी योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना जरूरी है. उनकी उम्र 18 साल से लेकर 45 साल तक के बीच होनी जरूरी है.

 

ऐसे करें अप्लाई

Namo Drone Didi Yojanaनमो ड्रोन दीदी योजना में आवेदन करने के लिए भारत सरकार की ओर से अभी अलग से वेबसाइट या पोर्टल शुरू नहीं किया गया है. फिलहाल इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा. उसके बाद वहीं से ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

Related Articles

Back to top button