Business

म्यूचुअल फंड में एक गलती से डूब सकता है आपका सारा पैसा,पैसे लगाते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे

म्यूचुअल फंड में एक गलती से डूब सकता है आपका सारा पैसा

म्यूचुअल फंड में एक गलती से दुब सकता है आपका सारा पैसा,पैसे लगते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे जब से कोरोनावायरस का समय आया तब से लोगों का म्युचुअल फंड में विश्वास काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग म्यूच्यूअल फंड में बहुत ही ज्यादा निवेश करने लगे हैं और लोगों का विश्वास भी अब म्युचुअल फंड पर काफी गहरा होने लगा है.

म्यूचुअल फंड में एक गलती से डूब सकता है आपका सारा पैसा,पैसे लगाते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे

Also Read: MAHINDRA MARAZZO के फीचर्स देख लोगो के होश उड़ जायेंगे देखे कीमत

म्यूचुअल फंड में की गई है गलती बर्बाद कर देगी सारा पैसा

  • लोग अपना पैसा जोड़कर म्युचुअल फंड में लगाना सही समझते हैं क्योंकि म्यूच्यूअल फंड से लोग काफी ज्यादा फायदा कमा पाते हैं और काफी ज्यादा फायदा होने से लोगों की खुशी भी डबल हो जाती है.
  • पिछले 10 सालों से म्युचुअल फंड में कई सारे स्कीम आ रहे हैं और लोग काफी ज्यादा इन्वेस्ट भी म्यूचुअल फंड में कर रहे हैं. म्यूच्यूअल फंड लोगों को काफी अच्छा रिटर्न दे रहा है इसके कारण लोगों का विश्वास म्युचुअल फंड में बढ़ता जा रहा है.

म्यूचुअल फंड योजना मैं पैसा लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप म्यूचल फंड में निवेश करें तो कई बातों का ध्यान जरूर रखें वरना आपको परेशान होना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं mutual फंड में निवेश करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. निवेश की समय सीमा
  • इक्विटी में निवेश करने से पहले, अपने लक्ष्य और समय सीमा को निर्धारित करना जरूरी है. अगर कोई निवेशक 3 साल के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो मिडकैप और स्मॉलकैप से दूर रहना चाहिए. अगर 4 साल के लिए निवेश करना है तो मिडकैप में निवेश कर सकते हैं. क्योंकि लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप में ज्यादा रिटर्न मिलती है.

म्यूचुअल फंड में एक गलती से डूब सकता है आपका सारा पैसा,पैसे लगाते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे

  • निवेशक को चाहिए कि वो ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम से दूर रहे, जिनका एक्सपेंश रेश्यो 2 फीसदी से ज्यादा है. एक आदर्श एक्सपेंश रेश्यो 1.8-2 फीसदी तक हो सकता है. एक्सपेंश रेश्यो का मतलब यह हुआ कि कोई AMC म्यूचुअल फंड स्कीम चलाने के लिए कितना खर्चा करती है. एक्सपेंश रेश्यो का बोझ निवेशक के ऊपर ही पड़ता है. लंबी अवधि के लिए देखें परफॉर्मेंस

म्यूचुअल फंड में एक गलती से डूब सकता है आपका सारा पैसा,पैसे लगाते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे

  • किसी म्यूचुअल फंड की मूल्यांकन करते समय उस फंड का फंड के बेंचमार्क के मुकाबले परफॉर्मेंस ट्रैक करना मुश्किल होता है. अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम अपने बेंचमार्क को 3, 5 या 7 साल में पीछे नहीं छोड़ रहा है तो ऐसी स्कीम से दूर रहना चाहिए.

Related Articles

Back to top button