Mungfhali ki kheti: किसानो को मालामाल बना देंगी ये मूंगफल्ली की खेती,जाने पूरी जानकारी
किसानो को मालामाल बना देंगी ये मूंगफल्ली की खेती
Mungfhali ki kheti:किसानो को मालामाल बना देंगी ये मूंगफल्ली की खेती,जाने पूरी जानकारी मुंगफल्ली खाने बहुत स्वादिस्ट होती है बल्कि ये किसानो के लिए कमाई का अच्छा जरिया है इसमें भरपूर मात्रा में पोषक पाया जाता है इसकी खेती से अच्छी कमाई करने के लिए उन्नत किस्मो के बीजो और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल जरूरी है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
Mungfhali ki kheti: किसानो को मालामाल बना देंगी ये मूंगफल्ली की खेती,जाने पूरी जानकारी
Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स
भारत में मूँगफली की खेती(Peanut cultivation in India)
बता दें कि भारत के अलावा मूँगफली का मुख्य उत्पादन चीन और अमेरिका में होता है.इसके अलावा भारत में भी कई राज्यों में इसकी खेती की जाती है,लेकिन प्रमुख रूप से इसकी खेती राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होती है. मूँगफली की फसल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में बहुत मदद करती है,जिससे दूसरी फसलों की पैदावार भी काफी बढ़ जाती है. मूँगफली की खेती से करीब 4 महीने में फसल प्राप्त हो जाती है.
अच्छी पैदावार के लिए मूँगफली की खेती कैसे करें(How to cultivate peanuts for good yield)
मूँगफली की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए खेत की 3 से 4 जुताई करवा लेनी चाहिए. मिट्टी को समतल करने के बाद खेत में जरूरत के हिसाब से जैविक खाद, उर्वरक और पोषक तत्वों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपको अच्छी पैदावार मिल सके. जब खेत तैयार हो जाएं, तब आपको मूँगफली की बुवाई के लिए सही तरीके से बीज तैयार करने चाहिए, ताकि फसल में कोई बीमारी या कीड़े ना लगें. बुवाई के लिए आपको उन्नत किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए. बुवाई के लिए आपको 60 से 70 किलो बीज प्रति हेक्टेयर के हिसाब से इस्तेमाल करने चाहिए.
मूँगफली की सिंचाई(Peanut irrigation)
गौर करने वाली बात ये है कि मूँगफली की फसल बारिश के सहारे ही तैयार होती है, इसलिए इसे किसान कम पानी वाली फसल के नाम से भी जानते हैं. तेज बारिश से पहले खेतों में जल निकास की व्यवस्था कर लेनी चाहिए, ताकि खेतों में पानी भर ना जाए. अगर खेतों में पानी ज्यादा भर जाता है, तो फसल में लगने वाले कीड़े-मकोड़ों और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कम बारिश होने पर ही सिंचाई करनी चाहिए
Mungfhali ki kheti: किसानो को मालामाल बना देंगी ये मूंगफल्ली की खेती,जाने पूरी जानकारी
खरपतवार नियंत्रण और रोगों की रोकथाम(Weed control and disease prevention)
मूँगफली की फसल में ज्यादा खरपतवार उग आते हैं,जो न सिर्फ पौधे की ग्रोथ को रोकते हैं बल्कि पैदावार की गुणवत्ता को भी प्रभावित करते हैं. मूँगफली बुवाई के करीब 20 दिन बाद और 35 दिन बाद खेत की गुड़ाई करनी चाहिए और खेत में उगे हुए खरपतवारों को निकाल देना चाहिए. आपको अपनी फसल पर लगातार नजर रखनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की बीमारी या कीटों का पता चलते ही उनका उपचार किया जा सके. इसके अलावा हर 15 दिन के अंतराल पर जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करना चाहिए।