देश

Mumbai News:  मुंबई में बम धमाके कि मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आते ही अफरा -तफरी

Mumbai News:   मुंबई/ नवाबो कि नगरी मुंबई को बम धमाके की धमकी मिली। इस दौरान एक कॉलर ने शराब के नशे में पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल किया। और उसने कहा कि मुंबई में बम धमाका होगा। हालांकि, पुलिस ने कॉलर को ट्रेस कर बोरीवली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।

Read More:Jammu Kashmir Earthquake: भारत समेत इन दो देशों में लगे भूकंप के झटके, पढ़ें रिएक्टर स्केल में कितनी रही तीव्रता

धमकी भरे कॉल से हड़कंप

मुंबई पुलिस को मंगलवार को कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि शहर में बम धमाका करेगा। कॉल करने वाले ने खुद को डी कंपनी का सदस्य बताया और शहर में बड़े पैमाने पर हमले की चेतावनी दी। इस कॉल के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई।

 

धमकी देने वाला शख्स कि हुई गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बोरीवली पुलिस के साथ मिलकर धमकी देने वाले शख्स का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। फोन पर जाधव ने कहा था कि ‘मैं डी (दाऊद) गिरोह से हूं और मुंबई में धमाके होंगे।’  इसके बाद उसने तुरंत फोन काट दिया था। धमकी मिलने के तुरंत बाद सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

Read More:Maternal Mortality in India: चिंताजनक : भारत में हर दिन 52 औरतें मां बनने के दौरान गंवा रही हैं जान – जानिए क्या है गर्भवती के दौरान मौत के 7बड़े कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक 

जानकारी के अनुसार पता चला है कि उसकी पहचान  बोरीवली निवासी सूरज जाधव के तौर पर की गई है। उस शख्स पर पहले से भी फेक कॉल करने के कई केस चल रहे हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 324 के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं। वह पहले भी इसी तरह के फर्जी कॉल करने, बम की धमकी और लाउडस्पीकर और पटाखों से जुड़ी घटनाओं समेत कई मामलों में झूठी सूचना देने का इल्जाम है। यह सभी खबरें जांच में निराधार साबित हुई थीं।

 

Related Articles

Back to top button