अन्य खबरबिजनेस

MP Prayagraj Train Cancel: यात्रियों के लिए जरूरी खबर; रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट…

MP Prayagraj Train Cancel: अगर आप मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और ट्रेन से महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। रेलवे का ये फैसला MP के कई लोगों के लिए बड़ा झटका है। अब उन्हें महाकुंभ जाने के लिए दूसरी ट्रेनें या कोई और व्यवस्था बनानी पड़ेगी।

 

मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली ये 12 ट्रेन कैंसिल

22 और 25 फरवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911)

 

24 और 27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912)

25 फरवरी को उधना से चलने वाली उधना-बनारस सुपरफास्ट (20961)

26 फरवरी को बनारस से चलने वाली बनारस-उधना सुपरफास्ट (20962)

25 फरवरी को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489)

26 फरवरी को गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19490)

25 फरवरी को भावनगर से चलने वाली भावनगर-आसनसोल वीकली एक्सप्रेस (12941)

27 फरवरी को आसनसोल से चलने वाली आसनसोल-भावनगर वीकली एक्सप्रेस (12942)

24 फरवरी को वेरावल से चलने वाली वेरावल-बनारस सुपरफास्ट (12945)

26 फरवरी को बनारस से चलने वाली बनारस-वेरावल सुपरफास्ट (12946)

26 फरवरी को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (12947)

28 फरवरी को पटना से चलने वाली पटना-अहमदाबाद एक्सएप्रेस (12948)

इस ट्रेन का रूट बदला

MP Prayagraj Train Cancel26 फरवरी को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (15559) बदले हुए रूट वाया वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना चलेगी।

Related Articles

Back to top button