देश

MP News: सवारियों की बढ़ी मुश्किल, आज और कल नहीं चलेंगी बसें; जानिए वजह…

MP News अगर आप मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर या प्रदेश के किसी भी दूसरे शहर में बस से ट्रैवल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मध्य प्रदेश को कई शहरों में सोमवार और मंगलवार यानी 27 और 28 जनवरी को बसें नहीं चलेंगी. बसों के न चलने से प्रदेश के यात्रियों के काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

टेंपरेरी परमिट पर रोक लगने की वजह से प्राइवेट बस ऑपरेटर्स इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध में प्रदेश के सारे बस ऑपरेटर्स बसों की हड़ताल का ऐलान किया है. जिसका असर प्रदेश के बड़े और छोटे जिलों में देखने को मिल सकता है.

बसों की परमिट जारी करने के नाम पर हो रही गड़बड़ी को देखते हुए हाईकोर्ट ने 1 जनवरी से यात्री बसों के टेंपरेरी परमिट पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से सिर्फ खास मोके जैसे शादी या घूमने के लिए ही टेंपरेरी परमिट को जारी किया जा रहा था. जिसके विरोध में सारे बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर उतर आए हैं.

MP Newsविभाग भी इस मामले पर बस ऑपरेटर्स की बिना जांच पड़ताल किए ही परमिट जारी कर दे रहे थे जिसका वजह से पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार और धांधली बढ़ गई थी. जिसको देखते हुए, हाई हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने परमिट जारी करने पर नियम लगा दिए हैं.

Related Articles

Back to top button