MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेगा मुआवजा…

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के चलते कई जिलों में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब एमपी के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है. क्योंकि मोहन सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को ओलावृष्टि का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में अब किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलेगा. वहीं उज्जैन में विक्रम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा भी मोहन कैबिनेट ने कई फैसलों पर मुहर लगाई है.
मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा मुआवजा
MP Cabinet Meetingदरअसल, पिछले दो से तीन दिनों के अंदर मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में मोहन कैबिनेट की बैठक में सीएम मोहन यादव ने ओलावृष्टि को लेकर निर्देश दिए हैं. सीएम मोहन यादव ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करें और किसानों को मुआवजा मिले. सीएम ने कहा कि आपदा की वजह से किसानों का नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा अतिशीघ्र मिले इसकी चिंता करें