Flower Benefits For Hair Fall : बालो के लिए वरदान है इस फुल का तेल , जाने कैसे करे इसका इस्तेमाल
Flower Benefits For Hair Fall : बालो के लिए वरदान है इस फुल का तेल , जाने कैसे करे इसका इस्तेमाल
Flower Benefits For Hair Fall : बालो के लिए वरदान है इस फुल का तेल , जाने कैसे करे इसका इस्तेमाल : बालों का झड़ना एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। लम्बे समय तक ऐसा होने से सिर की त्वचा को नुकसान तो होता ही है , साथ ही दिखने में भी ये खूबसूरत नहीं लगते। बालो की झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज कुछ उपाय बताएंगे जिससे कुछ हफ्तों में आपके बालो में पहले से ज्यादा बदलाव नजर आएंगे।
Flower Benefits For Hair Fall : बालो के लिए वरदान है इस फुल का तेल , जाने कैसे करे इसका इस्तेमाल
इन दिनों आपको सहजन खाने को खूब मिल जाएगा। ये एक ऐसी सब्जी है जो कि शरीर में शुगर बैलेंस करने में मददगार है। इसके अलावा इस सब्जी में कई प्रकार के विटामिन और फाइबर होते हैं जो कि सेहते के लिए फायदेमंद है। लेकिन, आज हम बालों के लिए सहजन के फूल की बात करेंगे जो कि हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद करता है।
सहजन का फूल :
मोरिंगा में थायोसाइनेट होता है जो बालों के रोम को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को रोकता है। इसके अलावा इसके एंटीऑक्सीडेंट बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं जिससे बालों की स्थिति बेहतर होती, बालों को पोषण मिलता है और बाल अंदर से मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़े :Ayushman Card Eligibility :आयुष्मान कार्ड बनाने की पात्रता किस व्यक्ति को है , जाने पूरी जानकारी
सहजन के फुल का तेल :
सहजन के फूलों को तिल के तेल में डालकर पका लें और फिर इस तेल को अपने बालों में लगाकार मसाज करें। ऐसा करना आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करेगा और इन्हें जड़ों से मजबूत बनाएगा और हेयर फॉल को रोकेगा।
सहजन की पत्ती का हेयर मास्क :
अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, तो मोरिंगा की पत्ती का उपयोग हेयर मास्क के रूप में कर सकते हैं। इसका मास्क बनाना बेहद आसान है। बस पत्ती को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे नारियल के तेल के साथ मिला लें। अब इस नेचुरल मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और लगभग 3 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें।
सहजन के फूलों का हेयर मास्क :
आप सहजन के फूलों को पीस लें और इसमें एलोवेरा मिलाएं। फिर इन दोनों को मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं। ये बालों को जड़ों से मजबूत बनाएगा और बालों को झड़ने से बचाएगा।
यह भी पढ़े :5000 mAh बैटरी और 128GB Storage वाला फोन हुआ सस्ता, जाने नयी कीमत और डिस्काउंट