Mint cultivation: किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती,जाने खेती का यूनिक तरीका
किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती
Mint cultivation: किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती,जाने खेती का यूनिक तरीका पुदीना को कई देशो में अलग-अलग नमो से जाना जाता है इसका इस्तेमाल तेल दवाइया और कई प्रोडक्ट्स बनाये जाते है इसी की वजह से बाजार में पुदीने की मैग काफी ज्यादा है और काम लागत में अधिक मुनाफा आइये जाने कैसे करे पुदीने की खेती अंत तक बने रहे |
Mint cultivation: किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती,जाने खेती का यूनिक तरीका
Mint क्या है?
Also Read:Weather Update: भयंकर भारी बारिश की संभावना जानिए आपके शहर में कैसा होगा मौसम
Mint cultivation: किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती,जाने खेती का यूनिक तरीका
Mint को हर देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे कैम्फोर मिंट, सुगंधी तपत्र, पेपरमिंट और मेन्था के नाम से भी जाना जाता है. पुदीने का इस्तेमाल दवाइयां, तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टूथपेस्ट और कैंडी बनाने में किया जाता है, जिस वजह से इसकी बाजार में काफी डिमांड रहती है. भारत में इसका इस्तेमाल तेल निकालने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में अगर आप इसकी खेती करते हैं, तो अच्छी कमाई कर सकते हैं
Mint की खेती कैसे करें?
अगर आप भी कुछ ही दिनों में मुनाफा देने वाली खेती करना चाहते हैं, तो पुदीना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. पुदीने की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. इसकी खेती आप फरवरी से लेकर अप्रैल मध्य तक कर सकते हैं और इसकी कटाई जून में की जा सकती है. चूंकि इसका इस्तेमाल तेल और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है, इसलिए इसे हल्की नमी की जरूरत होती है और इसकी सिंचाई 8 दिन के अंतराल पर करनी चाहिए. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आप एक हेक्टेयर में पुदीने की खेती करते हैं, तो आप 125 से 150 किलो तक तेल निकाल सकते हैं
Mint cultivation: किसानो को मालामाल बना देगी पुदीना की खेती,जाने खेती का यूनिक तरीका
Mint की खेती में मुनाफा कितना होगा?
अब बात करते हैं मुनाफे की. पुदीना कम लागत वाली नगदी फसल है, जिससे आप 90 से 110 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि एक एकड़ में पुदीने की खेती शुरू करने में आपको लगभग 20,000 से 25,000 रुपये तक का खर्च आता है. वहीं, पुदीने से आपको 1000 से 1500 रूपये प्रति किलो की कमाई हो सकती है