"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उछाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी
Business

Milk Price Hike: महंगाई के बीच दूध के दामों में फिर आया उछाल, इतने रुपये प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी

Milk Price Hike: भोपाल। देशभर में इन दिनों जहां महंगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब एक बार फिर एमपी में सांची का दूध महंगा हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं।

सांची द्वारा लागू की गई दूध की नई दरों के मुताबिक, अब घर पर दूध दो रुपए तक महंगा मिलेगा। सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाये हैं। ऐसे में अब चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर 52 रूपये लीटर हो गया है। टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए कर दिए गए हैं।

Read more : Creta पर कहर बनकर आई नई Maruti Suzuki Fronx SUV, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखिए कीमत

Milk Price Hike बता दें कि बीते दिनों पहले अमूल से लेकर देवभोग तक के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब सांची दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है। कर्नाटक दुग्ध फेडरेशन (केएमएफ) ने भी नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाई थी। वृद्धि के बाद अब नंदिनी दूध के 550 मिलीलीटर की थैली 24 रुपए में मिलेगी। वहीं, 44 रुपए में 1050 मिलीलीटर दूध की थैली मिलेगी। बात करें एक लीटर देवभोग दूध के दाम की तो 55 से बढ़कर वो 57 रुपए हो गया है।

Related Articles

Back to top button