मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत आइये आज हम आपको बताते है नाशपाती की खेती किस प्रकार और कैसे करनी जो आपको मालामाल बनाने का एकमात्र जरिया है तो बने रहिये अंत तक-
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत
अगर आप नाशपाती की खेती करने के बारे में सोच रहे है तो सबसे जरुरी है की आप इसकी खेती के लिए उपयुक्त मिटटी का ही चुनाव करे जिससे की आपका उत्पादन अच्छा होगा और आपको इससे काफी मुनाफा भी होगा।इसकी खेती के लिए मिटटी की बात की जाये तो दोमट और गहरी मिट्टी में बहुत अच्छी और उचित मानी जाती है।जिसमें ज्यादा पानी ना रुकता हो।और जहा से पानी खेतों में से आसानी से निकल सकता हो।इसकी खेती अच्छी जल निकासी के साथ गहरी मिट्टी में खेती की जाती है। आपको बता दे कि मिट्टी की परत के नीचे पहली मिट्टी की ज्यादा गहराई नहीं होनी चाहिए।इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा।
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत
अगर आप नाशपाती की खेती के बारे में सोच रहे है तो अगर हम नाशपाती की खेती के लिए उचित जलवायु की बात करे तो इसके लिए गर्म आर्द्र उपोष्ण मैदानी क्षेत्रों से लेकर शुष्क शीतोष्ण व ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आसानी से की जाती है।इसकी फलों के अधिक उत्पादन के लिए 10 से 25 डिग्री तक का तापमान अनुकूल माना जाता है। लेकिन सर्दी के सीजन में पड़ने वाले पाले और कोहरे से इसके फूलों को बहुत नुकसान हो सकता है।
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत
अगर आपको की नाशपाती की खेती कर बेहतर उत्पादन करना चाहते है तो इसके लिए आपको उन्नत किस्मो का चुनाव करना होगा। जिससे की आप अभिक मुनाफा कमा सकते है। जो की इस प्रकार है
पत्थर नाग
पंजाब नखपंजाब गोल्ड
पंजाब नेक्टर
पंजाब ब्यूटी
बागूगोसा आदि।
नाशपाती की खेती है फायदे का सौदा
जब-तक नाशपाती में फल नहीं आते तब-तक उसके साथ अलग -अलग प्रकार की सब्जियों भी ऊगा सकते है।जैसे की नाशपाती के बगान में जब तक फल नहीं लगे तब तक उड़द मूंग और तोरीया जैसी फसलें भी ऊगा सकते है।इसके आलावा आप रबी के मौसम में गेंहू चना और सब्जियां भी लगा कर मुनाफा कमा सकते है।और इसके साथ आप जमीन पर अदरक और हल्दी आदि की खेती भी आप कर सकते है।इस तरह से इस फल के उत्पादन का मुनाफा कमा सकते है।
मिल गया Pear Cultivation का नया फार्मूला जाने क्या है इस फार्मूले की खासियत
अगर हम नाशपाती की खेती से होने वाली कमाई की बात की जाये तो आपको बता दे की नाशपाती के प्रति पेड़ से औसतन 5 से 6 क्विंटल तक के फलों की पैदावार की जा सकती है और इस प्रकार देखा जाए तो इसका एक एकड़ में बाग लगाने से 500 से 800 क्विंटल नाशपाती का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।और आपको बता दे की नाशपाती की बाजार में कीमत 60 से 100 रुपये किलोग्राम के बीच तक की होती हैं जिससे किसान भाई आसानी से तगड़ी कमाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।