टेक्नोलोजी

महंगे स्मार्टफोन्स के पसीने छुड़ाने आया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, ढेर सारी खूबियां के साथ कैमरा क्वालिटी भी लाजवाब

Oppo Reno 11 5G Price: महंगे स्मार्टफोन्स के पसीने छुड़ाने आया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, ढेर सारी खूबियां के साथ कैमरा क्वालिटी भी लाजवाब। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए दो नए फोन को मार्केट में उतार दिया है। ओप्पो रेनो 11 सीरीज के तहत रेनो 11 5G (Oppo Reno 11 5G) और रेनो 11 प्रो 5G (Oppo Reno 11 5G pro) स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। अगर इनमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले, डाइमेंशन चिपसेट, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप सहित कई दमदार फीचर्स शामिल किये गए हैं। आइये जानते है ओप्पो रेनो 11 5G, रेनो 11 प्रो 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में….

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G specifications 

 

 

रेनो 11 5G और रेनो 11 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2412 पिक्सल का FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करते हैं। रेनो 11 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंशन 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रेनो 11 प्रो 5G स्मार्टफोन में डाइमेंशन 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।

महंगे स्मार्टफोन्स के पसीने छुड़ाने आया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, ढेर सारी खूबियां के साथ कैमरा क्वालिटी भी लाजवाब

OPPO Reno 11, Reno 11 Pro 5G prices, specs revealed via China Telecom ahead  of launch

ये भी पढ़े: Tata Nexon CNG शानदार लुक के साथ जल्द होगी लांच, ज्यादा बूट स्पेस के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G Camera & Battery 

रेनो 11 सीरीज़ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS-सक्षम 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। रेनो 11 सीरीज ColorOS 13.2-आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करती है। दोनों स्मार्टफोन में दिए गए अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेनो 11 का माप 162.4 x 74.3 x 7.99/8.04 मिमी और वजन लगभग 182 ग्राम है। प्रो मॉडल वजन 181 ग्राम है।

महंगे स्मार्टफोन्स के पसीने छुड़ाने आया Oppo का धाकड़ स्मार्टफोन, ढेर सारी खूबियां के साथ कैमरा क्वालिटी भी लाजवाब

ये भी पढ़े: 5G की दुनिया में राज करने आया Realme का ये धांसू फोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्स मिलेंगे स्टेंडर्ड

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G price

 

 

ओप्पो रेनो 11 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो, इस हैंडसेट के 8GB+256GB एडिशन की कीमत 10,990,000 VND (37,519.15 रुपये) है। इसे ब्लू ओशन वेव्स और कोरल ग्रे कलर ऑप्शन एक साथ पेश किया गया है। दूसरी ओर, रेनो 11 प्रो 5G को 12GB+512GB एडिशन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 16,990,000 VND (58,002.93 रुपये) है। इसे पर्ल व्हाइट और कोरल ग्रे जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button