Meta AI Glasses: Meta ने लॉन्च किया AI स्मार्ट चश्मा! इन-बिल्ट डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंट, मैसेजिंग साथ मिलेगा सब कुछ… जानें कीमत और फीचर्स

Meta AI Glasses इस डिस्प्ले पर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज पढ़ सकते हैं, गूगल मैप्स से नेविगेशन कर सकते हैं। यहां तक कि वीडियो कॉल के दौरान सामने वाले को देख भी सकते हैं। Meta AI Glasses में 12MP का कैमरा भी लगा है, जो व्यूफाइंडर का काम करता है। फोटो क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करने में आसानी होगी। बैटरी लाइफ की बात करें तो एक चार्ज पर 6 घंटे तक चलते हैं, और साथ में मिलने वाला चार्जिंग केस 4 अतिरिक्त चार्ज देता है। कुल मिलाकर, ये चश्मे स्मार्टफोन का एक मिनी वर्जन लगते हैं।
स्मार्टफोन जैसे फीचर्स Meta AI Glasses पर
Meta AI Glasses से आप कई ऐसे काम कर पाएंगे जो आमतौर पर स्मार्टफोन पर करते हैं। उदाहरण के लिए:
नोटिफिकेशन मैनेजमेंट: फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप या इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन सीधे स्क्रीन पर आ जाएंगे। मैसेज पढ़कर वॉयस या टेक्स्ट से रिप्लाई कर सकते हैं।
म्यूजिक कंट्रोल: स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। प्ले, पॉज, वॉल्यूम एडजस्ट सब आसान।
नेविगेशन और मैप्स: गूगल मैप्स इंटीग्रेशन से रास्ता देखना सरल हो जाएगा। पैदल चलते हुए डायरेक्शन मिलेंगे।
वीडियो कॉलिंग: वीडियो कॉल के दौरान अपना कैमरा एंगल एडजस्ट कर सकते हैं। सामने वाले को रियल-टाइम व्यू दिखेगा।
AI असिस्टेंट: Meta AI से सवाल पूछें, जैसे मौसम की जानकारी या रेसिपी। लाइव कैप्शन फीचर से बोले गए शब्द रियल-टाइम में टेक्स्ट में बदल जाएंगे खासकर सुनने में दिक्कत वाले यूजर्स के लिए उपयोगी।
इस साल के अंत तक इंस्टाग्राम रील्स देखने का फीचर भी ऐड हो जाएगा। शुरुआत में डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट होगा। ये फीचर्स Meta AI Glasses को एक वर्सटाइल डिवाइस बनाते हैं।
कंट्रोल कैसे करें? रिस्टबैंड और हैंड जेस्चर का जादू
Meta AI Glasses को कंट्रोल करने का तरीका भी अनोखा है। फ्रेम पर स्वाइप तो कर सकते हैं, लेकिन मुख्य कंट्रोल न्यूरल रिस्टबैंड से होता है। ये रिस्टबैंड कलाई पर पहनना पड़ता है और ये आपके हाथ के मसल सिग्नल्स को पढ़ता है। इससे हवा में जेस्चर करके चीजें कंट्रोल हो जाती हैं।
सेलेक्शन: अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को पिंच करके आइटम चुनें।
स्क्रॉलिंग: अंगूठे को हाथ पर स्लाइड करके मेनू बदलें।
AI एक्टिवेशन: अंगूठे को दो बार टैप करें।
वॉल्यूम कंट्रोल: हवा में हाथ घुमाकर आवाज तेज-धीमी करें।
रिस्टबैंड की बैटरी 18 घंटे तक चलती है। साल के अंत तक हवा में लिखकर मैसेज भेजने का फीचर भी आएगा। ये टेक्नोलॉजी Meta की ओरिजिनल EMG (Electromyography) पर आधारित है, जो वायरलेस कंट्रोल को रियल बनाती है।
Meta AI Glasses के स्पेसिफिकेशंस
Meta AI Glasses के टेक्निकल डिटेल्स जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें:
फीचर स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 20° FOV, 600×600 पिक्सल, 30-5000 निट्स
कैमरा 12MP
बैटरी लाइफ 6 घंटे (चश्मा), 18 घंटे (रिस्टबैंड)
चार्जिंग केस 4 अतिरिक्त चार्ज
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, वाई-फाई
सपोर्टेड ऐप्स मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्पॉटिफाई, इंस्टाग्राम (DM)
वजन लगभग 50 ग्राम (अनुमानित)
कलर्स और साइज दो कलर, दो साइज
ये स्पेसिफिकेशंस Meta AI Glasses को लाइटवेट और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। Ray-Ban के स्टाइलिश डिजाइन से ये चश्मे फैशनेबल भी लगते हैं।
कीमत
Meta AI GlassesMeta AI Glasses की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) रखी गई है। इसमें रिस्टबैंड भी शामिल है। कंपनी ने बिना डिस्प्ले वाले मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जो सस्ते हो सकते हैं। सेल 30 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। दो साइज और दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। भारत में उपलब्धता की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन Meta के पिछले प्रोडक्ट्स को देखते हुए जल्द ही आ सकते हैं।