Medicine Price Reduction: NPPA की बैठक मे सरकार ने कई दवाओं के दाम कम करने का फैसला लिया

Medicine Price Reduction: सरकार ने नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की बैठक में लिए गए फैसले को इस सप्ताह आधिकारिक रूप से अधिसूचित कर दिया। एनपीपीए देश में बिक रहीं उन जरूरी दवाओं के दाम को रेगुलेट करती है, जिनका विभिन्न बीमारियों के इलाज में आम लोग या ज्यादातर लोग यूज करते हैं। दवाओं के दाम कम करने से देश में करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा।
सस्ती होने वाली हैं ये निम्न दवाई
इनमें दर्द निवारक की दवाएं यानी पेनकिलर , बुखार, एंटीबायोटिक्स , मांसपेशियों के दर्द, इन्फेक्शन, डायरिया, ब्लड प्रेशर डायबिटीज, और हार्ट सहित कई लाइफ स्टाइल बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए ने इस बैठक में 70 दवाओं और 4 स्पेशल फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम को भी कम करने का फैसला लिया है। और 4 स्पेशल फॉर्मूलेशन वाली दवाओं के दाम को भी कम करने का फैसला लिया है।
Read more:80km की रेंज और यूनिक लुक के साथ लांच हुई Polarity Smart Executive,देखे कीमत की शानदार पेशकश
सरकार ने पिछले महीने ही कीमत कम थी
Medicine Price Reduction: सरकार ने एंटीबायोटिक, मल्टी विटामिन, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी दवाओं के दाम पिछले महीने भी कम किए गए थे। NPPA ने जून में हुई अपनी 124वीं बैठक में आम इस्तेमाल की 54 दवाओं और 8 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए थे। उनके अलावा कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी सस्ती की गई थीं।



