ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Victoris: Maruti Suzuki ने लॉन्च किया नई स्टाइलिश Victoris SUV, जानें कीमत और फीचर्स…

Maruti Suzuki Victoris देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी एंट्री-एसयूवी सेगमेंट की नई कार विक्टोरिस लॉन्च कर दी। मारुति सुजुकी की ये नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस सेफ्टी के लिहाज से भी एकदम सॉलिड है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बताया कि उनकी इस कार को Bharat NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी की ये नई कार हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी।

 

मारुति सुजुकी विक्टोरिस में क्या होंगे फीचर्स

मारुति सुजुकी विक्टोरिस में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट समेत लेटेस्ट डिजिटल फीचर्स हैं और ये भारतीय सड़कों पर कंपनी की पहली कार होगी जो लेवल 2 ADAS के साथ आई है। इस कार में आपको एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार स्मार्ट पावर्ड टेलगेट शामिल हैं। मारुति की इस नई कार में बाकी गाड़ियों की तरह 6 एयरबैग होंगे

विक्टोरिस में बॉडी के नीचे होगा सीएनजी टैंक

पावरट्रेन ऑप्शन में ये कार पेट्रोल, अंडरबॉडी CNG टैंक और हाइब्रिड सेटअप के साथ लॉन्च की गई है, जिससे आपको अच्छा-खासा बूट स्पेस मिलेगा। मारुति अपनी इस कार को 100 से भी ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की भी प्लानिंग में है। मारुतु सुजुकी की ये नई गाड़ी 10 कलर और 12 डुअल टोन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी।

 

Read more Anant Chaturdashi 2025: इस दिन है अनंत चतुर्दशी, यहां जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

 

3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी कार

Maruti Suzuki Victorisमारुति सुजुकी विक्टोरिस को 3 अलग इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। पहले ऑप्शन में आपको माइल्ड हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, दूसरे ऑप्शन में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा और तीसरे ऑप्शन में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलेगा। ये नई कार 6 अलग वैरिएंट्स- LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में उपलब्ध होगी।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस के टॉप फीचर्स पर एक नजर

सेफ्टी रेटिंग5 स्टार
ADASलेवल 2 ADAS
साउंडडॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम
एयरबैग6
पावरट्रेनपेट्रोल, सीएनजी, हाइब्रिड
इंजन ऑप्शन3
वैरिएंट ऑप्शन6
कॉम्पिटीटरहुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन आदि

Related Articles

Back to top button