टेक्नोलोजी

Maruti Suzuki की Invicto की बुकिंग शुरू, 5 जुलाई होगी लॉन्च…

Maruti Suzuki Invicto Booking: मारुति सुजुकी अपनी आगामी 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर रही है। टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस के री-बैज्ड वर्जन के रूप में आ रही इनविक्टो को बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया और यकीन मानें कि यह देखने में शानदार है। अर्टिगा और एक्सएल6 के बाद इनविक्टो मारुति सुजुकी की तीसरी एमपीवी है और इसकी कीमत कंपनी की बाकी गाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा होगी। आगामी 5 जुलाई को इनविक्टो की कीमत का खुलासा होगा और फिर इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। चलिए, आपको मारुति सुजुकी इनविक्टो के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मारुति इनविक्टो की संभावित कीमत

मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इस एमपीवी का प्रोडक्शन टोयोटा के बिदादी प्लांट में हो सकता है। मारुति सुजुकी की एसयूवी ग्रैंड विटारा का भी यहीं उत्पादन होता है। टोयोटा नई इनविक्टो एमपीवी का प्रोडक्शन कर मारुति सुजुकी को सप्लाई करेगी। मारुति इनविक्टो 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आ सकती है।

किस प्लैटफॉर्म पर बेस्ड और इंजन कैसा?

मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड रखा जाएगा और संभावना है कि इसमें 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा। यह इंजन 183hp की पावर जेनरेट कर सकता है और इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनविक्टो के शुरुआती वेरिएंट्स में 2.0 लीटर पेट्रोल यूनिट देखने को मिल सकता है, जो कि 173hp तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। इनविक्टो मारुति की पहली ऐसी गाड़ी होगी, जो केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

 

 

Read more Rashifal 21 June: इन 3 राशियों को आज रहना होगा सतर्क, पढ़ें अपना राशिफल…

 

 

देखने में कैसी और फीचर्स क्या-क्या?

Maruti Suzuki Invicto Booking: अब तक जितनी भी झलक मारुति सुजुकी इनविक्टो की दिखी है, उसके मुताबिक इस एमपीवी में पावरफुल फ्रंट और रियर लुक, चौड़ी टायर, मजबूत बॉडी और प्रीमियर इंटीरियर के साथ ही लग्जरी, कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़े काफी सारे फीचर्स हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इनविक्टो को अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button