"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – मार्केट में अपना रुतबा सेट करने आई Honda SP 160 बाइक जिसकी क़्वालिटी के आगे फेल है Apache
ऑटोमोबाइल

मार्केट में अपना रुतबा सेट करने आई Honda SP 160 बाइक जिसकी क़्वालिटी के आगे फेल है Apache

मार्केट में अपना रुतबा सेट करने आई Honda SP 160 बाइक जिसकी क़्वालिटी के आगे फेल है Apache आइये आज हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में जिसका नाम है Honda SP 160 बाइक तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-

मार्केट में अपना रुतबा सेट करने आई Honda SP 160 बाइक जिसकी क़्वालिटी के आगे फेल है Apache

Read Also: ढिंचक लुक में कहर ढा रही New Yamaha R15 v4,देखिये इंजन की शानदार पेशकश

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई मोटरसाइकल एसपी160 लॉन्च कर दी है। बीते कुछ दिनों से इस बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा था और अब कंपनी ने इसे बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही जबरदस्त पावर और शानदार परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में पेश कर दिया है।

Honda SP 160 बाइक आल स्पेसिफिकेशन

  • New Honda SP 160 बाइक की बेहतरीन फीचर की बात करें तो फीचर के मामले में यहां बाइक काफी तगड़ी है जिसमें आपको न्यू आधुनिक टेक्नोलॉजी ऑफीसर देखने को मिल जाएंगे जो एक स्टैंडर्ड बाइक में होना चाहिए तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेललाइट, एलईडी DRL (दिन में चलने वाली रोशनी), स्पोर्टी मफलर, 130mm चौड़ा रियर टायर,यूरोडायनेमिक अंडर कॉल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
  • New Honda SP 160 को पावर देने के लिए 162.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है।
  • New Honda SP 160 में अडवांस्ड डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमें क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज और माइलेज से संबंधित अन्य जानकारी, जैसे औसत माइलेज, ईंधन की खपत और औसत स्पीड राइड से जुड़ीं काफी सारी जानकारियां मिल जाती हैं। इसमें एबीएस के साथ पेटल डिस्क ब्रेक्स बाइक पर बेहतर कंट्रोल के लिए दिए गए हैं।

New Honda SP 160 दमदार इंजन

New Honda SP 160 का दमदार इंजन को देखकर इंजन के मामले में यहां गाड़ी काफी कड़क है जिसमें जिसकी वजह से ही यहां सबको बहुत ज्यादा पसंद आई है जिसका इंजन काफी बढ़िया आपको देखने को मिल रहा है जिसमें हमें 162.71 सीसी का दमदार रेंज पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन इंजन 7500 आरपीएम पर 13.02bhp का पावर और 14.98Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

मार्केट में अपना रुतबा सेट करने आई Honda SP 160 बाइक जिसकी क़्वालिटी के आगे फेल है Apache

New Honda SP 160 कलर कॉम्बिनेशन

New Honda SP 160 मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में पेश होंडा एसपी 160 के सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,17,500 रुपये और डुअल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,21,900 रुपये है। एचएमएसआई नई एसपी160 पर स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज दे रही है।भारतीय बाजारों में यहां बाइक आपको मात्र ₹ 1,41,586 में इस बाइक खरीद सकते हैं

New Honda SP 160 लुक और डिजाइन

New Honda SP 160 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्पोर्टी श्राउड्स से लैस बोल्ड टैंक डिजाइन, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, स्पोर्टी मफलर, क्रोम कवर के साथ और 130 एमएम चौड़े रियर टायर और एरोडायनैमिक अंडर काउल इसे स्पोर्टी अपील देने में मददगार साबित होते हैं। एसपी160 इंजन स्टॉ स्विच के साथ आती है, जिससे छोटे सिग्नल और छोटे स्टॉप पर एक बटन दबाते ही इंजन बंद हो जाता है।

Related Articles

Back to top button