देश

Fireworks Accident: फुटबॉल मैच के दौरान ग्राउंड में पटका फूटने से लगी आग, 30 से अधिक लोग झुलसे…

Malappuram Fireworks Accident: केरल से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां खेल का मैदान आग का मैदान बन गया। दरअसल, केरल के मलप्पुरम जिले में एक फुटबॉल ग्राउंड पर जबरदस्त विस्फोट हुआ। यह विस्फोट पटाखों का था। यह घटना 18 फरवरी की रात की है। पटाखों की इस आतिशबाजी से वहां मौजूद लोग घायल हो गए।

फाइनल मैच से पहले बड़ा हादसा 

 

इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा फुटबॉल का फाइनल मैच शुरू होने से पहले हुआ। यहां जलाए पटाखे अचानक से फट गए जिससे मैदान में अफरा तफरी मच गई। यह घटना थेरेट्टमल स्थित फुटबॉल ग्राउंड की है। यहां पर यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मवूर के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के दौरान हुई।

 

आतिशबाजी से हुआ हादसा- अरीकोड पुलिस 

 

Malappuram Fireworks Accidentअरीकोड पुलिस के मुताबिक, केरल के मलप्पुरम जिले में अरीकोड के पास एक फुटबॉल मैच के दौरान यह हादसा हुआ। इसमें आतिशबाजी की वजह से 30 लोग घायल हो गए। फुटबॉल मैच शुरू होने के ठीक पहले पटाखे छोड़े गए, जो मैदान में बैठे दर्शकों के बीच गिरने लगे। साथ ही पुलिस ने बताया, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है। गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button