मनोरंजन
Malaika Arora Dance: Malaika Arora ने लूटा महफिल? ऐसा डांस कभी नहीं देखा होगा…

Malaika AroraDanceडांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अमेरिकन मेनस्ट्रीम म्यीजिक वीडियोज में डेब्यू कर लिया है. वो अमेरिकन सिंगर Jason Derulo के साथ सॉन्ग स्नेक में नजर आईं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. नोरा फतेही का डांस कहर ढा रहा है. अब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी इस गाने पर डांस करके टेंपरेचर बढ़ा दिया है. दरअसल, हाल ही में नोरा और जेसन को गाने को प्रमोट करते हुए देखा गया.
नोरा और मलाइका का डांस वायरल
Malaika AroraDanceवो एक रियलिटी शो में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने डांस किया था. नोरा ने इस डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा जेसन और मलाइका साथ में डांस करते दिख रहे हैं. नोरा और मलाइका ने अपने किलर मूव्स से तहलका मचा दिया. उनके डांस मूव्स पसंद किए गए.
देखते रहिए.