देश

Trump Oath Ceremony: शपथग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे मुकेश और नीता अंबानी…

Trump Oath Ceremonyअमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। दुनिया के कई दिग्गज राजनेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वॉशिंगटन पहुंच रहे हैं। बिजनेस और टेक से जुड़े दिग्गज भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज (19 जनवरी) अमेरिका में रात्रिभोज का आयोजन किया गया।

मुकेश अंबानी ने ट्रंप से की मुलाकात

रात्रिभोज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी शामिल हुए। वहीं, दोनों नेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की। शपथ ग्रहण समारोह में भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी मौजूद हो सकते हैं। बता दें कि इस समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कल्पेश मेहता ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की

Trump Oath Ceremonyअमेरिकाइस रात्रिभोज में एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता भी शामिल थे। कल्पेश मेहता ने ट्रम्प ब्रांड को भारत में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंकज बंसल की एम3एम डेवलपर्स, देश में ट्रम्प टावर्स के विकास में एक प्रमुख सहयोगी हैं।

Related Articles

Back to top button