आधी कीमत पर अपना बना ले इस धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक को, खतरनाक लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

क्या आपको भी अपने लिए एक रॉयल फीलिंग देने वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश है तो आपको बता दे की आपको जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) बाइक मात्र आधी कीमत पर मिल रही है. इसमें आपको रेट्रो डिज़ाइन के साथ दमदार इंजन और फीचर्स मिलते है. वही पर कंपनी की इस बाइक में आपको एडवेंचर राइडिंग के लिए सभी जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे. लोगो के द्वारा इसके रेट्रो लुक को काफी पसंद किया जाता है. आइये जानते है इसे कहा से और कितने में आप अपना बना सकते है.
आपको बता दे की कंपनी ने अपनी क्रूजर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) में 334 सीसी का इंजन लगाया, जोकि आपको 32.74bhp पावर और 29.92Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. वही पर सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्यूल चैनल एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. बात करे इसके माइलेज की तो ये बाइक आपको 30.56 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माईलेज दे देती है. इसे इसके माइलेज के लिए भी बहुत ग्राहक पसंद करते है.
आधी कीमत पर अपना बना ले इस धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक को, खतरनाक लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
जब बात आती है इसे खरीदने की तो ग्राहकों को बता दे की जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) काफी पॉवरफुल बाइक है और इसे काफी बड़ी मात्रा में लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है इसलिए इसे 2.10 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया गया . अगर आपको ये कीमत ज्यादा लगती है तो आपको बता दे की इस बाइक को आप ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने मोडल के साथ आधी कीमत पर ले सकते है. इस रिपोर्ट में हम आपको Olx वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए कुछ बेहतरीन डील के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़े :Royal Enfield की हवा टाइट करने Hayabusa फिर एक बार करेगी धांसू एंट्री ,जाने खासियत
अगर आपका भी बजट थोड़ा कम है और आपको ये बाइक चाहिए ही तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्रूजर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) को खरीदने के लिए अगर आप 2 लाख रुपये नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप एक बार Olx वेबसाइट पर मौजूद इस बाइक के 2020 मॉडल को चेक कर सकते हैं. इसकी खाश बात ये है की ये मात्र 13,000 किलोमीटर चली है और एकदम नई जैसी है. इसी के साथ इसके मालिक ने इसकी कीमत 1,20,000 रुपये रखी है. अगर आपको लांग ड्राइव या फिर एडवेंचर राइडिंग करना पसंद है तो आपके लिए ये बेस्ट बाइक है.