धर्म

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जरूर करें ये काम, मनचाही इच्छाएं होगी पूरी

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति साल के पहले त्यौहारों में से एक है, लोग इस त्यौहार को बहुत भव्यता से मनाते हैं। हर साल यह त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. हालांकि इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन सोमवार को है. सूर्य के ‘मकर राशि’ में परिवर्तन को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य की भी पूजा की जाती है. यह त्योहार लंबे, ठंडे, सर्दियों के महीनों के अंत और वसंत ऋतु की शुरुआत के साथ नई फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है. तो चलिए आपको बताते है इस त्योहार से जुड़ी बातें…. यह भी पढ़ें:  Former CM Mehbooba Mufti car accident: पूर्व CM की कार का एक्सीडेंट

सूर्यदेव की पूजा-उपासना

इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य पर्व मनाया जाएगा. बता दे, हिंदू धर्म में सूर्य पूजा और उपासना का विशेष महत्व होता है. और मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा-उपासना और अर्घ्य देना बेहद ही शुभ माना गया है. मकर संक्रांति के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत आदि डालें और फिर ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ्य देना बेहद शुभ और मंगलकारी होता है. यह भी पढ़ें:  2024 Maruti Dzire: नए दमदार इंजन और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आएगी नई स्विफ्ट और डिजायर

संक्रांति के दिन जरूर करें ये काम

मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. यह हिंदुओं द्वारा सुख और समृद्धि का दिन माना जाता है. जानकारों का कहना है कि संक्रांति के दिन नदी में स्नान करने से कई लाभ मिलते हैं। साथ ही लोगों का मानना ​​है कि संक्रांति के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से सभी मनचाही इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।

Related Articles

Back to top button