"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO
मनोरंजन

Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO

Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO

Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO. सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी गानों का भी जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिलता रहता है. एक समय पर भोजपुरी गानों को कुछ सीमित क्षेत्रों के लोग ही सुना करते थे. पर अब ऐसा नहीं है. भोजपुरी गाने रिलीज के साथ ही ट्रेड करने लग जाते हैं. पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल यादव और अक्षरा सिंह सहित कई ऐसे भोजपुरी स्टार्स हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज से भी भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन सबकी देशभर में गजब की फैन फॉलोइंग हैं.

Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO

होली में रंग ज़माने आया ‘होली में जान सॉरी’ गाना 

अब जल्द ही होली आने वाली है. ऐसे में होली से जुड़े नए भोजपुरी गानों ने धूम मचाना शुरू कर दिया है. ‘होली में जान सॉरी’ गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ ‘होली में जान सॉरी’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने में कलाकार होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वहीं, इस गाने को आवाज दी है सृष्टी भारती ने और वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं.

गाना खूब लूट रहा वाहवाही

‘होली में जान सॉरी’ गाने के लिरिक्स को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. माही श्रीवास्तव जिस भी गाने के वीडियो में नजर आती हैं, कमाल ही दिखती हैं. माही वीडियो में कभी फोन पर बात करती दिख रही हैं, तो कभी होली के रंगों को गालों पर लगाई हुई दिख रही हैं. ‘होली में जान सॉरी’ गाने के वीडियो में भी बहुत सिंपल से सूट में धमाल करती दिख रही हैं. वहीं, गाने की शूटिंग लोकेशन होली के हिसाब से परफेक्ट चूज की गई है. इस गाने को कमाल का रिस्पांस मिल रहा है. 3 दिन में गाने पर 2 मिलियन व्यूज आए हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में भी लगातार प्यार मिल रहा है.

Bhojpuri Holi Song: होली में रंग जमाने आया Mahi Srivastava का नया गाना, Watch VIDEO

ये भी पढ़े: Bhojpuri Viral Song: खेसारी और आम्रपाली का नया गाना आया सामने, दिखा भर-भरकर रोमांस, वीडियो यूट्यूब पर हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button