देश
Maharstra News: बड़ा हादसा! 150 फीट गहरी खाई में गिरी स्कूल बस, 1की मौत कई बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल

Maharstra News: महाराष्ट्र राज्य इस एक बड़ी घटना सामने आयी है जहां नंदुरबार जिले में अक्कलकुवा-मोलगी मार्ग पर स्थित देवगोई घाट क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के खाई में गिर गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 20 से 30 छात्र बस में सवार थे. बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस लगभग 100 से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई.

“मिली जानकारी के अनुसार”
बताया जा रहा है यह बस मोलगी गांव से अक्कलकुवा की ओर जा रही थी, तभी आमलिबारी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुई. बस खाई में गिरने के बाद पूरी तरह उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं.



