लाइफ़स्टाइल

 Maharashtrian Saree : महाराष्ट्रीयन साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन के आगे फीकी पड़ी डिज़ाइनर साड़ियाँ ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन जो उड़ा देंगी सबके होश

 Maharashtrian Saree : महाराष्ट्रीयन साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन के आगे फीकी पड़ी डिज़ाइनर साड़ियाँ ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन जो उड़ा देंगी सबके होश

Maharashtrian Saree : महाराष्ट्रीयन साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन के आगे फीकी पड़ी डिज़ाइनर साड़ियाँ ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन जो उड़ा देंगी सबके होशआज कल महाराष्ट्रियन साड़ियों का काफी ट्रैंड चल रहा है इसे महिलाओ और लड़कियों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। अगर आपने अभी तक महाराष्ट्रीयन साड़ी ट्राय नहीं की है और खरीदना चाहते है तो आज हम आपके साथ शेयर करेंगे लेटेस्ट डिज़ाइन की महाराष्ट्रियन साड़ियाँ जो बेहद खुबसूरत और कलर कॉम्बिनेशन एक दम ऑसम है।

यह भी पढ़े : Free Leptop Yojana : स्टूडेंटस के लिए एक सुनहरा मौका केंद्र सरकार द्वारा अब छात्रों को दिए जाएगे फ्री लैपटॉप,पढ़े पूरी जानकारी

 Maharashtrian Saree : महाराष्ट्रीयन साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन के आगे फीकी पड़ी डिज़ाइनर साड़ियाँ ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन जो उड़ा देंगी सबके होश

महाराष्ट्रीयन साड़ी का क्रेज पूरे इंडिया में मशहूर है marathi saree look की शान ही अलग है ,और ऊपर से इनकी लेटेस्ट साड़ियाँ जो बेहतर कलर कॉम्बिनेशन के साथ गोल्डन कलर के बॉर्डर के कॉम्बिनेशन के साथ सबका दिल जीत लेती है। यह साड़ियाँ शादी पार्टी हर फंक्शन में पहन सकते है ,यह बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देती है।

इस साड़ी को सिंपल और नॉर्मल भी पहन सकते है ,सीधे या उलटे पल्लू में लेकिन इसका पारंपरिक तरीका पैरों के बीच से पहनने का  है। यह धोती स्टाइल साड़ी है। अमेज़न पर बेहद सुन्दर महाराष्ट्रीयन साड़ी के ऑप्शन मिल जायेगे। जिसे आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है और यह किफायती दामों में उपलब्ध हो जाएगी।

अप्लिक्स महाराष्ट्रीयन साड़ी

इस साड़ी का एक कलर कॉम्बिनेशन शेयर करेंगे ,जैसे – रॉयल ब्लू कलर साड़ी बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन में आपको मिल जाएगी ,इसमें  गोल्डन बॉर्डर और साड़ी पर गोल्डन टॉट पैटर्न के साथ साड़ी का आयाम 5.5 मीटर और ब्लाउज 0.8 मीटर है। इस सुन्दर Marathi Saree को आप किसी भी त्योहार, शादी से लेकर पार्टी पहन सकती हैं।इस साड़ी का रंग बेहद सुन्दर है, आप चाहे तो और कलर्स में खरीद सकते है। जैसे -इसमें पिंक और पर्पल कलर है ,यह साड़ियाँ आपको 936 रूपये तक मिल जाएगी।

अवंतिका महाराष्ट्रीयन साड़ी

यह कांजीवरम सॉफ्ट लीची सिल्क बनारसी साड़ी है, इसे महाराष्ट्रीयन साड़ी ककी तरह पहना जाता है ,जो बेहद सुन्दर लगती है। इन साड़ियों में आपको डिफरेंट करस के कॉम्बिनेशन मि जायेगे। जिसमे हम आपके साथ कुछ बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन के साड़िया के बारे शेयर करेंगे ,इस साड़ी का रंग पर्पल है, जिसमें साइड में गोल्डन कलर का बॉर्डर है।और साड़ी के साथ साथ इसमें ब्लॉउस पीस भी अटैच मिलता है जिसे आप अपने अनुसार डिज़ाइन का सिलवाकर पहन सकती है।  इस marathi saree में आपको और भी अलग-अलग रंग व पैटर्न मिल जायेगे। यह आपको मात्र 459 रूपये में मिल जाएगी।

यह सुंदर रिच पल्लू और पूरी साड़ी जैक्वार्ड जरी के वर्क के साथ आती है। यह मराठी साड़ी पहनने में एकदम हल्की और आरामदायक होती है।इसे आप किसी भी शादी फंक्शन में वियर कर सकते है जो आपको बहुत अच्छा लुक देंगी। आप इन साड़ियों  को फेस्टिवल या फिर किसी ऑकशन पर किसी को  गिफ्ट कर सकते हैं।

 Maharashtrian Saree : महाराष्ट्रीयन साड़ी लेटेस्ट डिज़ाइन के आगे फीकी पड़ी डिज़ाइनर साड़ियाँ ,देखे लेटेस्ट डिज़ाइन जो उड़ा देंगी सबके होश

साड़ी भारत के संस्कृति है, साड़ी पहनने का ढंग सबका अलग-अलग होता है , और हर देश की अलग अलग तरह की साड़ियां होती है।इसमें से खासतौर पर महाराष्ट्र स्टाइल साड़ीयो की बात ही कुछ और है ,इस तरह की साड़ी को बांधने का तरीका थोड़ा अलग है,  सेलिब्रिटी और मॉडल्स भी इस Maharashtrian Sarees को पहनना बेहद पसंद करते हैं। गणेश उत्सव, नवरात्री ,गुड़ी पड़वा और कई त्योहारों पर पहनी जाती है।

यह भी पढ़े : Mahindra Bolero Neo Plus अपने धांसू फीचर्स और माइलेज के साथ पहाड़ो में भी देगी आपका साथ ,जाने खासियत

Related Articles

Back to top button