Mahakumbh 2025 Shahi Snan : ‘शाही स्नान’ के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत
Mahakumbh 2025 Shahi Snan : पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू। महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। श्रद्धालु घाट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। महाकुंभ के शुभारंभ की सीएम योगी ने बधाई दी है।
सीएम योगी ने कहा कि, पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व..।
Read more : Aaj Ka Rashifal: आज पौष पूर्णिमा के दिन इन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी , पढ़िए दैनिक राशिफल
Mahakumbh 2025 Shahi Snan बता दें कि 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।