देश

Mahakumbh 2025 Conclude: CM योगी ने प्रयागराज में किया बड़ा ऐलान, सफाई कर्मियों को मिलेगा इतना रुपए का बोनस…

Mahakumbh 2025 Conclude: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आज (27 फरवरी) समापन हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और साथ ही संगम पर आरती करके महाकुंभ का औपचारिक समापन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों को मिनिमम वेज देने का ऐलान किया है।

स्वच्छता कर्मियों को मिलेंगे 16000 हजार रुपए 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन स्वच्छता कर्मियों के लिए जिन्हें 8 से 10 हजार रुपए मिलते थे, उनके लिए 16000 हजार रुपए प्रतिमाह मिनिमम वेज देने की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कॉर्पोरेशन के तहत ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिनकी सैलरी अभी तक तय नहीं थी, उनके बैंक खाते में भी मिनिमम वेज पहुंचाने का ऐलान किया है।

कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पहले आठ से 11 हजार रुपये माह मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का भी लाभ मिलेगा।

सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार बोनस 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ में सफाई और स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है। हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि अप्रैल से सफाई कर्मचारियों को 16,000 रुपये का न्यूनतम वेतन यानी मिनिमम वेज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे बैंक हस्तांतरण दिया जाएगा और उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी

महाकुंभ में स्वच्छता के दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए।

Mahakumbh 2025 Concludeमहाकुंभ में स्वच्छता को लेकर भी दो बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। 24 फरवरी के दिन करीब 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने 10 किलोमीटर क्षेत्र में एक साथ सफाई का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, गंगा नदी की स्वच्छता का रिकॉर्ड भी बना गया।

Related Articles

Back to top button