Maha Kumbh stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज आ रही कई ट्रेनें डायवर्ट, स्पेशल ट्रेन सब रद्द…

Maha Kumbh stampede इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में आज यानी 29 जनवरी को ही मौनी अमावस्या भी है. इसके बाद तीन फरवरी को बसंत पंचमी है. इस अवसर पर संगम में डुबकी लगाना बेहद पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से जनम जनम के पाप कट जाते हैं. ऐसे में प्रयागराज में मौनी अमावस्या की वजह से काफी भीड़ देखने को मिल रहा है जिसके चलते पंडिट दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिसके चलते प्रयागराज वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है.
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दरअसल इन दिनों महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. संगम जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से पट गए हैं. मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि पैदल चलने वाले भी रेंग रहे हैं. वह पैर तक पूरी तरह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग के साथ शास्त्री ब्रिज, नाग वासुकी रोड, झूंसी रोड सभी मार्गों पर भयंकर भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.
प्रयागराज जाने वालीं सभी स्पेशल ट्रेनें हुई रद्द
Maha Kumbh stampedeभीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सिर्फ पंडिट दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज आने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है. लेकिन रेगुलर ट्रेनें चल रही हैं. सिर्फ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रोका गया है जो पंडिट दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जा रही है. पंडिट दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन फिलहाल रद्द कर दी गई है. प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के चलते स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है