Maha Kumbh: महाकुंभ के लिए फ्लाइट ने घटाए टिकट के दाम, Indigo ने घटया 50% तक किराया…

Maha Kumbh महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इनमें से बहुत-से श्रद्धालु हवाई रास्ते से जा रहे हैं। इस बढ़ी डिमांड का फायदा उठाने के लिए विमानन कंपनियों ने हवाई किराये में इजाफा कर दिया है। इस पर सरकार ने चिंता जताई है। प्रयागराज में 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला रहेगा।
उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रयागराज के लिए ‘अत्यधिक’ हवाई किराये पर चिंता जताई है। उन्होंने किराये में कमी करने की मांग करते हुए विमानन नियामक डीजीसीए को पत्र लिखा है। जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “प्रयागराज के लिए हवाई किराया काफी अधिक है। इससे श्रद्घालुओं के लिए महाकुंभ में भाग लेना मुश्किल हो रहा है।’
प्रयागराज के लिए कितना बढ़ा हवाई किराया?
इस महीने की शुरुआत में ट्रैवल पोर्टल ixigo ने कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों की बुकिंग के साथ-साथ हवाई किराए में भी कई गुना वृद्धि हुई है। इसकी वजह महाकुंभ के लिए प्रयागराज का सफर करने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या है। दिल्ली-प्रयागराज उड़ानों के लिए हवाई टिकट की कीमतें 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।
नागरिक विमानन मंत्रालय का क्या कहना है?
Maha Kumbhनागरिक विमानन मंत्रालय ने प्रयागराज के लिए बढ़े हवाई किराये मामले में दखल दिया है। उसने सोमवार (27 जनवरी) को कहा था कि हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। डीजीसीए के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते एयरलाइन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की थी। इसमें उनसे अधिक उड़ानें जोड़ने और टिकट की कीमतों को तर्कसंगत बनाने की अपील की गई थी।