खाना खजाना

माँ के भोग के लिए बनाये गरमा-गरम सूजी का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि

माँ के भोग के लिए बनाये गरमा-गरम सूजी का हलवा

माँ के भोग के लिए बनाये गरमा-गरम सूजी का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि माता रानी को हलवा पूड़ी का भोग अतिप्रिय होता है इस के चलते हम आपको सूजी के हलवे की आसान विधि बताने वाले है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

माँ के भोग के लिए बनाये गरमा-गरम सूजी का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि

Read Also: एल्विश यादव साल 2023 में बिग बॉस विनर और कॉमेडियन भारती सिंह पर धोखाधड़ी आरोप लगाया,जाने

सूजी के हलवा बनाने का सामग्री(Ingredients for making semolina pudding)

घी

दूध

सूजी

चीनी

दूध और मेवा

काजू किसमिस बादाम इलायची

माँ के भोग के लिए बनाये गरमा-गरम सूजी का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि

विधि

सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कढ़ाई गैस पर रखें और उसमें अपने जरूरत के अनुसार घी डालने.

जैसे ही गरम हो जाए आप उसमें सूजी डालें और धीमी आंच पर उसे पकाएं.

जब सूजी पक जाए तब उसमें चीनी डालें और चीनी के साथ कुछ देर सूजी को पकाएं.

उसके बाद उसमें दूध और मेवा डाल दें और उसे धीमी आंच पर पकाते रहें.

जब पक जाए तब उसमें काजू किसमिस बादाम इलायची और जो भी ड्राइफ्रूट्स आपके पास है उसे डालें.

अब बनकर तैयार हो गया है आपका गरमा गरम सूजी का हलवा.

Related Articles

Back to top button